स्वच्छता संग्राम को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
Advertisement
जिले का मॉडल बन गया केसठ : जिलाधिकारी
स्वच्छता संग्राम को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक केसठ : स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत केसठ प्रखंड को बाह्य शौचमुक्त को लेकर रविवार को प्रखंड परिसर में समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी रमण कुमार ने की. बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि शिक्षक, पर्यवेक्षक व पुलिस प्रशासन […]
केसठ : स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत केसठ प्रखंड को बाह्य शौचमुक्त को लेकर रविवार को प्रखंड परिसर में समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी रमण कुमार ने की. बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि शिक्षक, पर्यवेक्षक व पुलिस प्रशासन भी शामिल थे.
बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मृति ने की. जिलाधिकारी ने कहा कि केसठ जिले का मॉडल बन गया है. विपरीत परिस्थितियों में कार्य को संभव बनाने में सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डीएम ने कहा कि केसठ की चर्चा देश में होने लगी है. खुले में शौच करने को रोकने व शौचालय का उपयोग करने को लेकर प्रेरित करने की अपील की. एसडीओ प्रमोद कुमार ने कहा कि शौचालय बनाने का कार्य पूर्ण नहीं करने व खुले में शौच करनेवालों के खिलाफ धारा 107 एवं 134 के तहत दंडात्मक कार्रवाई के लिए चिह्नित कर नोटिस किया जायेगा.
वहीं, डीडीसी मोबिन अली अंसारी ने कहा कि महादलित बस्ती में सार्वजनिक शौचालय बनाया जायेगा, जिसकी प्रक्रिया बहुत जल्द ही शुरू कर दी जायेगी. आगे सार्वजनिक रूप से कार्यक्रम आयोजित कर अच्छा काम करनेवालों को सम्मानित किया जायेगा. प्रखंड के शौचालय निर्माण में प्रेरणा के रूप में काम करनेवाले लोगों से जिलों के अन्य प्रखंड के लोग प्रेरणा लेंगे. वहीं, उपस्थित लोगों का अनुभव भी जाना. जिलाधिकारी ने कहा कि सात निश्चय के तहत होनेवाले कार्यों को ओडीएफ होनेवाले वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर काम होगा. मौके पर डीआरडीए के निदेशक नसीब लाल दास, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, डीपीओ विनायक पांडेय, डीपीएम जीविका अरुण कुमार, डीसी संजीव कुमार, सीओ कुमार नलिनीकांत, मुखिया धनंजय कुमार, बसंत पांडेय, सोनू कुमार समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement