बक्सर, कोर्ट : जिला उपभोक्ता फोरम में सदस्य के पद की नियुक्ति के लिए 21 नवंबर को साक्षात्कार लिया जायेगा. गौरतलब हो कि जिला उपभोक्ता फोरम में सदस्य का पद रिक्त पड़ा है, जिसमें महिला सदस्य का पद अगस्त, 2015 से तथा पुरुष सदस्य का पद फरवरी, 2016 से रिक्त पड़ा है. इसके चलते फोरम के अभाव में न्यायिक कार्य रूका हुआ है.
उपभोक्ता फोरम में सदस्य के लिए इंटरव्यू 21 को
बक्सर, कोर्ट : जिला उपभोक्ता फोरम में सदस्य के पद की नियुक्ति के लिए 21 नवंबर को साक्षात्कार लिया जायेगा. गौरतलब हो कि जिला उपभोक्ता फोरम में सदस्य का पद रिक्त पड़ा है, जिसमें महिला सदस्य का पद अगस्त, 2015 से तथा पुरुष सदस्य का पद फरवरी, 2016 से रिक्त पड़ा है. इसके चलते फोरम […]
बताते चलें कि न्यायिक कार्य रूक जाने से वैसे उपभोक्ताओं को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है, जिनका गलत विद्युत विपत्र भेजा गया है. विगत वर्ष फोरम द्वारा विद्युत विभाग के दर्जन से ज्यादा मामलों को निष्पादित कर उपभोक्ताओं को राहत दी गयी थी. पिछले दिनों उच्च न्यायालय ने एक याचिका की सुनवाई के दौरान बिहार सरकार को कड़ा निर्देश देते हुए तुरंत सदस्यों की बहाली की प्रक्रिया को शुरू करने का आदेश दिया था. विगत 24 अक्तूबर को सदस्य के पद के लिए आवेदन लिए गये थे. 21 नवंबर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement