बक्सर : बक्सर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग शनिवार सुबह से ही एक चिकित्सक के ड्यटी के बाद घर नहीं पहुंचने से हलकान रहा़ नगर थाने को सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष भी स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से संपर्क कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली़ जानकारी लेने के बाद नगर पुलिस भी चिकित्सक के गायब होने की तहकीकात शुरू कर दी.
सदर अस्पताल के इएनटी डॉक्टर अविनाश पांडेय शुक्रवार को सदर अस्पताल में ड्यूटी खत्म कर अपने घर के लिए दो बजे दिन में निकले, लेकिन, पूरी रात घर नहीं पहुंचे़ मोबाइल भी ऑफ बता रहा था, इससे परिजन परेशान होकर सीएस से बात किये़ सीएस ब्रज कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सक अविनाश के मोबाइल पर लगातार संपर्क किया गया, किंतु उनसे संपर्क नहीं हो सका़ बाद में परिजनों द्वारा संपर्क होने की जानकारी हमें दी गयी़ किंतु देर शाम तक सीएस से चिकित्सक की बात नहीं हो सकी थी. जबकि इसको लेकर पूरा स्वास्थ्य महकमा परेशान रहा.