अनदेखी. बक्सर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की घोर कमी
Advertisement
आय करोड़ों की, पर सुविधाएं नदारद
अनदेखी. बक्सर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की घोर कमी स्टेशन पर अप व डाउन में 50 महत्वपूर्ण ट्रेनों का है ठहराव बक्सर : दानापुर रेलमंडल को सबसे अधिक पैसा कमा कर देनेवाला बक्सर स्टेशन ए ग्रेड श्रेणी का है, लेकिन उसके मुताबिक यहां सुविधाएं नहीं हैं. स्टेशन पर सुविधाओं की घाेर कमी है. बक्सर […]
स्टेशन पर अप व डाउन में 50 महत्वपूर्ण ट्रेनों का है ठहराव
बक्सर : दानापुर रेलमंडल को सबसे अधिक पैसा कमा कर देनेवाला बक्सर स्टेशन ए ग्रेड श्रेणी का है, लेकिन उसके मुताबिक यहां सुविधाएं नहीं हैं. स्टेशन पर सुविधाओं की घाेर कमी है. बक्सर स्टेशन पर अधिकारियों का भी ध्यान नहीं है. रेलवे बोर्ड ने सालाना कमाई के आधार पर ही ग्रेड तय की है. पटना-मुगलसराय की बीच बक्सर ऐसा स्टेशन है,
जहां यूपी से भी लोग यात्रा करने आते हैं. लगभग बीस हजार यात्री प्रतिदिन इस स्टेशन से देश के अलग-अलग जगहों पर जाने के लिए पहुंचते हैं. बक्सर रेलवे स्टेशन लगभग 45 करोड़ रुपये की सालाना कमाई करता है. सफाई के मामले में स्टेशन काफी पिछड़ा हुआ है. स्टेशन पर जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. प्रतिदिन बक्सर स्टेशन पर 50 महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव है.
प्रतिमाह तीन करोड 60 लाख रुपये आता है राजस्व : हर माह यात्री भाड़ा से रेलवे को तीन करोड़ 60 लाख रुपये का राजस्व आता है, जिसमें आरक्षण से करीब 60 लाख. जबकि अनारक्षित टिकट से तीन करोड़ रुपये का राजस्व आता है. बक्सर स्टेशन को ग्रेड ‘ए’ का दर्जा मिला हुआ है. लेकिन, सुविधाएं ग्रेड ‘डी’ भी नहीं हैं. पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को वाहन खड़ा करने में काफी परेशानी होती है, जिससे आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है. रेलवे पोर्टिको में अवैध रूप से वाहन और दुकानदारों का कब्जा है.
क्या है ग्रेड ‘ए’ का मानक : ग्रेड ‘ए’ के मानक के अनुसार बक्सर स्टेशन पर रेलवे यात्रा के समय होना चाहिए. इसके अलावा वॉटर वेंडिंग मशीन, ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन, स्वच्छ पानी की व्यवस्था, महिलाओं के लिए वातानुकूलित वेटिंग रूम, पर्याप्त टिकट खिड़की, बैठने की बेहतर सुविधा, बेहतर शेड, एटीएम में टिकटिंग सुविधा, फूड प्लाजा, माड्यूलर ट्रॉली जैसी कई सुविधाएं होना चाहिये.
रेलवे बोर्ड द्वारा ग्रेड के हिसाब से स्टेशन पर 32 सुविधाओं को जरूरी बताया गया है. सुविधाओं की सूची के आधार पर 32वें बिंदु के तहत स्टेशन बिल्डिंग का सौंदर्यीकरण और एलिवेशन में बदलाव करना है या नया रूप दिया जाना है, लेकिन इस मामले में भी कुछ नहीं किया गया.
मई माह में सबसे ज्यादा यात्रियों ने की यात्रा : बक्सर स्टेशन से मई माह में सबसे ज्यादा यात्रियों ने यहां से यात्रा की. पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो इस साल राजस्व में भी सात फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. फिर भी सुविधाओं में कोई इजाफा नहीं हुआ है.राजस्व हर साल बढ़ने के बाद भी सुविधाओं की कमी है. स्टेशन के वेटिंग रूम में शौचालय की सफाई नहीं होने से गंदगी लगी रहती है, जिसमें लोग बैठने से भी कतराते हैं.
बक्सर स्टेशन से 45 करोड़ रुपये की आती है सालाना आय
बक्सर स्टेशन.
माह अनारक्षित राजस्व व आरक्षित राजस्व
अप्रैल 21348107 7344350
मई 29138504 10681325
जून 226584359386940
जुलाई 208268948695800
अगस्त 20330608
सितंबर 17435874
नोट :- आंकड़ा रेलवे से प्राप्त से है.
स्टेशन परिसर में अतिक्रमण का जाल
ग्रेड ए स्टेशन के मानक के अनुसार बक्सर स्टेशन पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. स्टेशन के बाहर एक ओर सड़क पर चाय-पानवाले व अन्य अवैध वेंडरों का कब्जा जमा हुआ है, तो दूसरी ओर ऑटोचालकों का कब्जा रहता है. किसी ट्रेन के आने पर ऑटोचालक जल्दी से पैंसेजर को लेने के चक्कर में मनमाने तरीके से वाहन परिसर में लगा देते हैं, जिससे यात्रियों को काफी फजीहत होती है. अतिक्रमण के कारण स्टेशन परिसर से कुछ दूरी पर ही चार पहिया वाहनों को रोक कर यात्री स्टेशन तक पहुंचते हैं.
वहीं धक्का-मुक्की के बीच महिलाएं व लड़कियां छीटाकसी का शिकार भी बन जाती हैं. यदा-कदा रेलवे के अधिकारियों के स्टेशन के निरीक्षण में आने से पहले स्टेशन परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाता है, नहीं तो स्थिति ज्यों कि त्यों बनी रहती है.
सुविधाओं को जल्द किया जायेगा बहाल
आनेवाले दिनों में बक्सर स्टेशन पर काफी बदलाव होगा. वाइफाइ की सुविधा भी यात्रियों को आनेवाले दिनों में मिलेगी. इसके लिए कई कार्य किये जा रहे हैं. यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए रेलवे दृढ़संकल्पित है. ग्रेड ए की सुविधा के मानक के अनुसार अभी यात्रियों को सुविधा नहीं मिल रही है, जल्द ही सारी समस्याओं को दूर कर लिया जायेगा.
एमके पांडेय, स्टेशन प्रबंधक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement