बक्सर : 25 अक्तूबर दिन मंगलवार को बक्सर किला मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. आयोजन जीविका की बक्सर इकाई के नेतृत्व में होगा, जिसमें 18 से 35 साल के युवक-युवतियों को साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा. इस रोजगार मेले में विभिन्न पदों पर नन मैट्रिक से लेकर एमबीए तक के बेरोजगारों को कंपनियां रोजगार देंगी.
इस आयोजन में जीफॉरएस सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड, वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड, पिपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, नव भारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, स्कॉर्पियो इंडिया, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी समेत कई कंपनियां शामिल होंगी. इसकी जानकारी जीविका के जिला प्रबंधक अरुण कुमार ने दी.