बक्सर/सिमरी : सिमरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात बाइक सवार अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. व्यवसायी सिमरी से अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
व्यवसायी की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि सिमरी थाना क्षेत्र के दुधीपट्टी गांव निवासी व्यवसायी मनोज कुमार गुप्ता शुक्रवार की देर रात सिमरी से अपनी दुकान बंद कर अपने गांव पैदल जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार अपराधियों ने इंडेन पेट्रोल पंप के समीप गोली मार दी. गोली सिर के नीचे लगी है. घटना के बाद सभी अपराधी अपाची बाइक से फरार हो गये. व्यवसायी को इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया.