Advertisement
सीओ के वाहन में आग लगाने के मामले में 30 लोगों पर कार्रवाई
चौसा : मूर्ति विसर्जन के दौरान बुधवार को चार लोग गंगा में डूब गये थे. समय से प्रशासन के नहीं पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो उठे और सीओ के वाहन में आग लगा दी गयी थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ के बयान पर छह लोगों को नामजद करते हुए दो दर्जन […]
चौसा : मूर्ति विसर्जन के दौरान बुधवार को चार लोग गंगा में डूब गये थे. समय से प्रशासन के नहीं पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो उठे और सीओ के वाहन में आग लगा दी गयी थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ के बयान पर छह लोगों को नामजद करते हुए दो दर्जन से ज्यादा अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लग गयी है. वहीं, उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है.
विदित हो कि विसर्जन के दौरान सरेंजा गांव के चार लोगों की मौत गंगा नदी में डूब जाने से हो गयी थी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने महादेवा घाट पर काफी उपद्रव किया और सीओ के वाहन में आग लगा दी गयी थी, जिससे वाहन पूरी तरह जल गयी थी. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement