बक्सर, कोर्ट : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष मंगलवार को अलग-अलग मामलों में कुल 7 आरोपितों ने समर्पण किया. सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. डुमरांव थाना कांड संख्या 123/16 में शिवजी चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, अक्ष्य लाल चौधरी, नंद कुमार एवं मिट्ठू चौधरी ने समर्पण किया. आरोपितों पर नोनिया डेरा के रहने वाले कन्हैया नोनिया ने मारपीट एवं घर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया था. मारपीट में पीड़ित के परिवार के कई लोग बुरी तरह जख्मी थे.
बक्सर थाना कांड संख्या 61/16 के आरोपित भोला यादव ने समर्पण कर दिया. बताते चले कि आरोपित पर 2 लाख 30 हजार रुपये का चेक गबन करने का आरोप रामधनी सिंह द्वारा लगाया गया था. मामले में कुल 5 लोगों पर प्राथमिकी पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद किया गया था. वहीं, डुमरांव में डकैती के मामले के आरोपित संतोष यादव ने समर्पण कर दिया. आरोपित के विरुद्ध डुमरांव ढेलवानी मोहल्ले के रहने वाली आईशा बेगम ने गृह डकैती की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.