बक्सर : जदयू के डुमरांव विधायक सह पूर्व मंत्री ददन पहलवान से 55 लाख रुपये की रंगदारी मांग कर अपराधियों ने सनसनी फैला दी है. विधायक से रंगदारी पत्र भेज कर मांगी गयी है. पत्र मिलते ही विधायक के होश उड़ गये. इसकी सूचना विधायक द्वारा जिले के एसपी और आलाधिकारियों को दी गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. चिट्ठी बक्सर से ही भेजी गयी है. चिठ्ठी में लिखा गया है कि विधायक 55 लाख रुपये दो, नहीं तो एके-47 की गोलियों से भून दिये जाओगे. अपराधियों ने पत्र के माध्यम से इसकी सूचना पुलिस को भी न देने की बात कही है.
इस घटना के बाद विधायक का परिवार पूरी तरह से डरा और सहमा हुआ है. पत्र में जिले के कुख्यात शेरू सिंह, बोतल महतो और चंदन मिश्रा के नाम का भी जिक्र है. इधर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गयी है. इस संबंध में एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्दी पत्र भेजने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस घटना के बाद ददन पहलवान ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर विशेष सुरक्षा देने की गुहार लगायी है. इस घटना के बाद जदयू विधायक का परिवार पूरी तरह डरा और सहमा हुआ है.