छानबीन . जेल प्रशासन पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
Advertisement
कुख्यात शेरू और संदीप ने जेल में काटी ब्लेड से हाथ की नस
छानबीन . जेल प्रशासन पर लगाया प्रताड़ना का आरोप हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले में शेरू को हो चुकी है फांसी प्रशासन की मानें तो जेल से भागने की साजिश रच रहा था शेरू बक्सर : सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात अपराधी ओंकार नाथ सिंह उर्फ शेरू सिंह और संदीप यादव ने सोमवार देर […]
हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले में शेरू को हो चुकी है फांसी
प्रशासन की मानें तो जेल से भागने की साजिश रच रहा था शेरू
बक्सर : सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात अपराधी ओंकार नाथ सिंह उर्फ शेरू सिंह और संदीप यादव ने सोमवार देर रात खुदकुशी का प्रयास किया गया. जेल प्रशासन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सोमवार देर रात दोनों कुख्यात बंदियों ने ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली. इसकी सूचना मिलने से जेल प्रशासन सकते में आ गया. आनन-फानन में दोनों का जेल अस्पताल में इलाज शुरू किया गया. दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है. सूचना मिलने पर नगर कोतवाल राघव दयाल भी जेल पहुंचे और मामले की छानबीन की. इधर, जिला प्रशासन व पुलिस की माने तो कुख्यात शेरू जेल से भागने की साजिश रच रहा था.
बतादें कि चूना व्यवसायी की हत्या के मामले में शेरू को फांसी की सजा मिल चुकी है. इसके अलावा शेरू पर कई संगीन मामले दर्ज हैं.
वहीं संदीप पर भी कई मामले दर्ज हैं. गौरतलब है कि जेल प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ शेरू और संदीप सहित आठ बंदी रविवार से अनशन पर बैठे हैं. इस बीच सोमवार की रात शेरू और संदीप ने हाथ की नस काट ली. सूचना पर जब जेल प्रशासन व पुलिस विभाग के अफसर पहुंचे तो दोनों बंदियों ने इलाज कराने से मना कर दिया.
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि शेरू जेल से भागने की साजिश कर रहा है. इसी को लेकर वह अस्पताल जाने के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपना रहा है. ताकि अस्पताल में इलाज के दौरान वह भाग सके.
जेल अस्पताल में चल रहा दोनों का इलाज
करतूत से जेल प्रशासन की नींद हराम
जेल में बंद कुख्यातों की करतूत से जेल प्रशासन की नींद हराम हो गयी है. बंदियों ने जिला प्रशासन व पुलिस की भी परेशानी बढ़ा दी है. ऐसे में जिला व जेल प्रशासन ठोस कार्रवाई की मूड में आ गया है. बतादें कि सेंट्रल जेल में आधा दर्जन से अधिक कुख्यात अपराधी बंद हैं. इनके बीच जानी दुश्मनी चली आ रही है. कई गुटों में बंदी अक्सर आपस में भिड़ जाते हैं. अभी कुछ दिन पहले ही कोर्ट परिसर में शेरू व बोतल महतो गिरोह के बीच जमकर मारपीट हुई थी. उसके बाद से शेरू गुट अनशन पर चला गया है. प्रशासन के लिए सबसे परेशानी की बात बंदियों की हर खबर लीक हो जाना बताया जा रहा है. सूत्रों की माने तो जेल में बंद अपराधियों द्वारा स्मार्ट मोबाइल फोन का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रह है. उसके जरिये अपनी हर गतिविधियों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जा रही है. इसी क्रम में सोमवार की रात बेड़ी लगी बंदियों की तस्वीर वायरल हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement