बक्सर : बिहार राज्य अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ पटना के राज्यव्यापी आह्वान पर जिला इकाई बक्सर द्वारा रविवार को किला मैदान से हजारों की संख्या में शांतिपूर्ण जुलूस निकाला गया. सरकार द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति की प्रोन्नति में आरक्षण समाप्ति, दलित छात्रों के छात्रवृत्ति की कटौती,
गुजरात सरकार में दलितों की पिटाई एवं पटना में दलित छात्रों द्वारा अपने अधिकार के लिए शांतिपूर्ण जुलूस जुलूस निकाला. जुलूस पीपरपांती रोड होते मुनीम, जमुना चौक, मेन रोड होते हुए मॉडल थाना होते हुए अांबेडकर चौक आकर मुख्यमंत्री नीतीश का पुतला दहन किया. उसके बाद जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. जिसकी अध्यक्षता संघ के राम वचन बौद्ध व मंच संचालन अरुण कुमार ने किया.