बक्सर/चौसा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनपा गांव के पास मुंडेश्वरी से दर्शन कर कार से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटने से पांच लोग जख्मी हो गये़ ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल लाया गया़ जानकारी के अनुसार बक्सर के कुछ श्रद्धालु मंगलवार को कैमूर स्थित मुंडेश्वरी धाम माता के दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे़
इसी दौरान सोनपा गांव के समीप कार चालक अपना संतुलन खो दिया, जिससे कार सड़क किनारे पलट गयी और कार में सवार कुल पांच लोग जख्मी हो गये़ घायलों में कपिल मुनि शर्मा सिद्वनाथ घाट, रविराज पीपी रोड, विष्णु कुमार शर्मा पुराना चौक, अशोक राय सोहनीपट्टी, रविशंकर पाठक पंडितपुर शामिल हैं.