29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल की जांच में फर्जीवाड़ा उजागर,पर नहीं हुई कार्रवाई

मामला नेनुआ गांव स्थित बांके बिहारी संस्कृत हाइस्कूल का डुमरांव : प्रखंड की कुशलपुर पंचायत स्थित नेनुआ गांव के बांके बिहारी संस्कृत हाइस्कूल के फर्जीवाड़े मामले को लेकर ग्रामीणों ने पटना के लोकायुक्त के यहां ज्ञापन सौंप कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. ग्रामीणों ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से जांच की मांग करने […]

मामला नेनुआ गांव स्थित बांके बिहारी संस्कृत हाइस्कूल का

डुमरांव : प्रखंड की कुशलपुर पंचायत स्थित नेनुआ गांव के बांके बिहारी संस्कृत हाइस्कूल के फर्जीवाड़े मामले को लेकर ग्रामीणों ने पटना के लोकायुक्त के यहां ज्ञापन सौंप कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. ग्रामीणों ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से जांच की मांग करने के बाद डीपीओ स्थापना विनायक पांडेय स्कूल में जांच करने पहुंचे. जांच के दौरान डीपीओ ने छात्रों की उपस्थिति पंजी, मध्याह्न भोजन पंजी, छात्रवृत्ति पंजी सहित अन्य पंजियों की जांच की. जांच प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद घोर अनियमितता उजागर हुई. बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. विभाग के इस लापरवाही के बाद धीरे-धीरे ग्रामीणों में आक्रोश उभरने लगा और आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना लोकायुक्त के दरबार में कार्रवाई की गुहार लगायी है.
कार्रवाई में फंसा पेच : स्कूल जांच के बाद डीपीओ स्थापना स्थानीय थाने में हेडमास्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन पर्याप्त प्रमाणपत्र व साक्ष्य अपूर्ण होने पर थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि डीपीओ स्थापना ने जो भी प्रमाण व साक्ष्य उपलब्ध कराये हैं, वह अपूर्ण है. इसके लिए कई बार आग्रह किया गया कि पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध कराएं, ताकि एफआइआर दर्ज हो सके, लेकिन आज तक साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया, जिससे एफआइआर दर्ज नहीं हो सकी.
वरीय अधिकारियों से करेंगे संपर्क :जांच के बाद स्थानीय थाने में हेडमास्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज को लेकर आवेदन दिया गया है. डीपीओ विनायक पांडेय ने बताया कि आवेदन के साथ साक्ष्य संलग्न है. अगर एफआइआर दर्ज नहीं की गयी, तो पुलिस के वरीय अधिकारियों से संपर्क किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें