Advertisement
तीन घंटे में 70 किमी चली विभूति
अगर ट्रेनों का हाल यही रहा, तो कैसे होगा गतिमान एक्सप्रेस का सपना पूरा बक्सर : ट्रेनों की लेटलतीफ परिचालन से इन दिनों यात्री परेशान हैं. दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत चलनेवाली कई ट्रेनें शनिवार को तीन से 18 घंटे विलंब से बक्सर स्टेशन पहुंचीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शुक्रवार […]
अगर ट्रेनों का हाल यही रहा, तो कैसे होगा गतिमान एक्सप्रेस का सपना पूरा
बक्सर : ट्रेनों की लेटलतीफ परिचालन से इन दिनों यात्री परेशान हैं. दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत चलनेवाली कई ट्रेनें शनिवार को तीन से 18 घंटे विलंब से बक्सर स्टेशन पहुंचीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
शुक्रवार को अपने निर्धारित समय 15 घंटे विलंब से चलने के कारण कोलकाता आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द करना पड़ा. प्रतिदिन इस ट्रेन से बक्सर स्टेशन से लगभग 200 यात्री सफर करते हैं. वहीं, शनिवार को डाउन में गरीब रथ 18 घंटे विलंब से बक्सर स्टेशन पहुंची. ट्रेनों के लेट परिचालन से यात्रियों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है. वहीं, चैनपुलिंग से भी ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है.
कई यात्रियों ने कराया टिकट रद्द : ट्रेनों की लेटलतीफ परिचालन से रेलवे को बड़े राजस्व का भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ट्रेनों की यात्रा इन दिनों यात्रियों के लिये कष्टदायक हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement