चौसा (बक्सर) : एक शिक्षक ने एक नाबालिग दिव्यांग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. घटना चौसा के एक स्कूल की है. घटना के बाद से ही आरोपित शिक्षक फरार है. छात्रा के बयान पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. वहीं, डीएस के नेतृत्व में टीम गठित कर छात्रा की मेडिकल जांच करायी गयी. दुष्कर्म की सूचना मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और आरोपित शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर उतर आये. विद्यालय का घेराव करते हुए सड़क को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर15
Advertisement
स्कूल में दिव्यांग छात्रा से शिक्षक ने किया दुष्कर्म
चौसा (बक्सर) : एक शिक्षक ने एक नाबालिग दिव्यांग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. घटना चौसा के एक स्कूल की है. घटना के बाद से ही आरोपित शिक्षक फरार है. छात्रा के बयान पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. वहीं, डीएस के नेतृत्व में टीम गठित कर छात्रा की मेडिकल जांच करायी गयी. दुष्कर्म […]
स्कूल में दिव्यांग छात्रा से शिक्षक ने…
पहुंचे बीडीओ परमानंद कुमार और मुफस्सिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के समझाने-बुझाने के बाद जाम को हटाया गया. मिली जानकारी के अनुसार छात्रा लंच कर रही थी. इसी दौरान शिक्षक अमित कुमार राय छात्रा काे रसोई शेड की बगल में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं, जान से मारने की धमकी भी दी.
छात्रा ने घर लौटने के बाद इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद परिजन छात्रा को लेकर विद्यालय पहुंचे. इस दौरान आरोपित शिक्षक भाग निकला. छात्रा के बयान पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. दुष्कर्म की घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा था. वे सड़क जाम कर दोषी शिक्षक को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement