राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव में हुई घटना
Advertisement
गला दबा कर युवक की हत्या,शव पर फेंका तेजाब
राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव में हुई घटना हत्या का कारण स्पष्ट नहीं, जांच में जुटी पुलिस पुलिस अवैध संबंध काे आधार मान कर रही छानबीन चौसा/राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव में सोमवार को एक युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. उसके बाद शव को बोरे में बंद […]
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अवैध संबंध काे आधार मान कर रही छानबीन
चौसा/राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव में सोमवार को एक युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. उसके बाद शव को बोरे में बंद कर घर के पीछे फेंक दिया गया. मंगलवार की सुबह युवक का शव बरामद कर लिया गया. शव काफी सड़ गया था,जिससे तेजाब डालने की आशंका जतायी जा रही है. मृतक की पहचान सरेंजा गांव निवासी मनोज चौहान उर्फ बम चौहान के रूप में की गयी है. वह सोमवार की सुबह से ही घर से गायब था.
इधर, अहले सुबह शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी.सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि पुलिस हत्या के पीछे अवैध संबंध मान कर चल रही है. इसको लेकर मृतक की पत्नी ज्ञांति देवी के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस के अनुसार सरेंजा गांव निवासी कुबेर चौहान का पुत्र मनोज सोमवार की सुबह अपने घर से किसी काम के लिए निकला था.
देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी गयी. इस बीच मंगलवार की सुबह उसका शव उसके घर के पीछे खेत से मिला. ग्रामीणों के अनुसार शव बोरे में बंद था और साक्ष्य मिटाने के लिए उसपर तेजाब डाला गया था. हालांकि थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने शव के बोरे में होने व तेजाब डालने से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है. पहली नजर में अवैध संबंध में हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है. वैसे हर पहलू पर मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement