दहशत. प्रति घंटे चार सेंटीमीटर बढ़ रहा गंगा नदी का जल स्तर
Advertisement
बाढ़ का मंडराने लगा खतरा
दहशत. प्रति घंटे चार सेंटीमीटर बढ़ रहा गंगा नदी का जल स्तर जिलाधिकारी ने एसडीओ और सभी सीओ को अलर्ट रहने का दिया निर्देश बक्सर : लगातार हो रही बारिश से गंगा के जल स्तर में काफी वृद्धि हुई है. इससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बाढ़ से निबटने को लेकर जिला प्रशासन ने […]
जिलाधिकारी ने एसडीओ और सभी सीओ को अलर्ट रहने का दिया निर्देश
बक्सर : लगातार हो रही बारिश से गंगा के जल स्तर में काफी वृद्धि हुई है. इससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बाढ़ से निबटने को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिलाधिकारी रमण कुमार ने सभी एसडीओ और सीओ को अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही तटबंधों की भी चौकसी बढ़ा दी गयी है.
गंगा के जल स्तर में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. पानी बढ़ने का सिलसिला पिछले सप्ताह से शुरू हो गया है.इसके लिए नाव को भी तैयार रखा गया है, ताकि बाढ़ से ग्रस्त होनेवाले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर समयानुसार पहुंचाया जा सके. राहत और बचाव कार्य को लेकर एनडीआरएफ की टीम को भी तैयार रखा गया है.
सभी एसडीओ और सीओ को अलर्ट रहने का दिया गया निर्देश : बाढ़ से निबटने के लिए जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडलाधिकारी और सीओ को चौबिसों घंटा अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही जल स्तर में वृद्धि की सूचना मिले, तुरंत वरीय अधिकारियों को बताएं, ताकि पीड़ित परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचायी जा सके. इसके साथ ही बाढ़ पीड़ित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश दिया है.
गंगा के जल स्तर में प्रतिदिन हो रहा वृद्धि
गंगा के जल स्तर में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जल स्तर की वृद्धि रफ्तार चार सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो रही है. जबकि केंद्रीय जल आयोग प्रति घंटा पांच सेंटीमीटर वृद्धि का अनुमान बता रहा है. वहीं, नावों की मरम्मती का कार्य भी शुरू कर िदया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement