18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक भी अपना एनर्जी लेबल बढ़ाएं

बक्सर : जिले के सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने डॉक्टर्स-डे के अवसर पर डीपीएम हाउस के सभागार में एक समारोह का आयोजन किया़ समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रमण कुमार ने किया़ उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी का स्वागत चिकित्सकों द्वारा बुके प्रदान कर किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रमण कुमार ने […]

बक्सर : जिले के सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने डॉक्टर्स-डे के अवसर पर डीपीएम हाउस के सभागार में एक समारोह का आयोजन किया़ समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रमण कुमार ने किया़ उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी का स्वागत चिकित्सकों द्वारा बुके प्रदान कर किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रमण कुमार ने कहा कि डॉ विधान चंद्र राय मुख्यमंत्री होते हुए भी अपने जीवन के कुछ पल आम लोगों की सेवा में लगाकर उनका इलाज किया करते थे़ साथ ही उन्होंने कहा कि इनसान डॉक्टर से पेड़ की पत्तों की तरह जुड़े होते हैं.
एक वक्त ऐसा आता है कि पत्ता देखने पर लगता है कि अब वह गिरेगा, लेकिन वह नहीं गिरता है़ वैसे ही जब इनसान के समीप चिकित्सक रहते हैं, तो उसे स्वस्थ रहने की तसल्ली मिलती है़ चिकित्सक के समीप में रहनेवाले लोगों में इलाज के प्रति आत्मीयता बनी रहती है़ दिन ढलने के साथ लोगों में एनर्जी लेवल घटती है. हमारी बढ़ती है.
चिकित्सक भी अपना एनर्जी लेवल बढ़ाएं. वहीं, सर्जन डॉ डीएन पांडेय ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद राज्य में पूर्ण शराबबंदी का स्वागत करते हुए डी एडीक्शन केंद्र, मानसिक केंद्र, एसएनसीयू के 24 घंटे सेवा की शुरुआत हुई, जिसमें बच्चों की संख्या बढ़ी है़ अस्पताल इमुनाइजेशन के क्षेत्र में अच्छी सुविधा देते हैं. धन्यवाद ज्ञापन सिविल सर्जन डॉ ब्रज कुमार सिंह ने किया. मौके पर डॉ बी नाथ, डॉ पीसी प्रसाद, डॉ एके सिंह,डॉ रितेश सिंह, डॉ आरबी श्रीवास्तव, डॉ नमिता सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें