बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के व्यवसायी प्रभात कुमार केसरी के हत्या में शामिल नामजद आज कोर्ट में सरेंडर करेंगे. नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दबिश बनाये हुई है. पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण आज कोर्ट में सरेंडर करेंगे. बता दें कि 10 जून को महज पांच सौ रुपये के लिए रॉड और चाकू से गोद कर प्रभात कुमार केसरी की हत्या कर दी गयी थी.
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजदों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि तीन नामजद अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दबिश बनाये हुए है. पुलिस के बढ़ते दबिश को देखते हुए आज तीनों नामजद अभियुक्त सरेंडर करेंगे.