चक्की : सिमरी प्रखंड क्षेत्र के दियरांचल के लाइफ लाइन माने जाने वाला नियाजीपुर बाजार इन दिनों अतिक्रमण की चपेट में है़ हालात इतने बदतर हैं कि सुबह से शाम तक सड़क पर ठेला व फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सामान रख दिये जाने के कारण बाजार में आने वाले लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो गया है़ वहीं इस क्षेत्र के नियाजीपुर, अर्जुनपुर, राजापुर, गंगौली सहित दर्जनों गांवों के लोग इसी मार्ग से होकर अनुमंडल व जिला मुख्यालय को जाते हैं,
मगर सड़क पर अतिक्रमण के कारण पिक आवर में ही हर रोज यहां जाम सा नजारा लगा रहता है़ जिससे वाहनों के आवाजाही में व्यवधान उत्पन्न होता है़ स्थानीय ग्रामीण अशोक राय, राकेश राय, शंभुनाथ पाठक, मंटू प्रसाद आदि ने बताया कि जाम लग जाने के कारण कचहरी आदि में जाने वाले लोगों को हर दिन यहां काफी फजीहत झेलनी पड़ती है़ ग्रामीणों ने इस सड़क को तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग प्रशासन से की है.