23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्स पोलियो अभियान में कार्यरत सेविकाओं को सख्त निर्देश अभियान से हटने के लिए बहानेबाजी नहीं चलेगी

डुमरांव़ : पल्स पोलियाे अभियान में जिन आंगनबाड़ी सेविकाओं की ड्यूटी लगी है, उनकी बहानेबाजी नहीं चलेगी़ 29 मई से शुरू होनेवाले अभियान में ड्यूटी देनी होगी. उक्त बातें बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को पर्यवेक्षिका योगिता सिंह और प्रतिभा यादव ने कहीं. मठिला, कोरानसराय, अटांव, कनझरुआं, सोवां, छतनवार, नुआंव, अमथुआं, अरियांव, लाखनडिहरा की […]

डुमरांव़ : पल्स पोलियाे अभियान में जिन आंगनबाड़ी सेविकाओं की ड्यूटी लगी है, उनकी बहानेबाजी नहीं चलेगी़ 29 मई से शुरू होनेवाले अभियान में ड्यूटी देनी होगी. उक्त बातें बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को पर्यवेक्षिका योगिता सिंह और प्रतिभा यादव ने कहीं. मठिला, कोरानसराय, अटांव, कनझरुआं, सोवां, छतनवार, नुआंव, अमथुआं, अरियांव, लाखनडिहरा की आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक आयोजित हुई,

जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा पत्रांक के आलोक में शहरी क्षेत्र में सर्वे एवं ड्यूटी लिस्ट तैयार करने के संबंध में जानकारी दी गयी़ ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी सेविकाओं को संबंधित पंचायत क्षेत्र के पंचायत सचिव-सह-रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) के नियंत्रणाधीन उप रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) घोषित किये जाने के बारें मेंं जानकारी दी गयी. बैठक में परवरिश योजना के बारें में विस्तार से जानकारी दी गयी. उपस्थित सेविकाओं को सख्त निर्देश दिया गया

कि बैठक व आंगनबाड़ी केंद्र पर ड्रेस कोड में रहना अनिवार्य है़ इसमें बताया कि इस योजना के तहत आनेवाले लाभुकों में 0-6 वर्ष तक के बच्चों को 900 रुपये और 6-18 वर्ष तक के बच्चे को 1000 हजार रुपये दिया जायेगा, जिससे बच्चों की परवरिश होगी़ इस योजना में कुष्ठ रोगी, एचआइवी पीडि़त के बच्चे इसके अलावे अनाथ बच्चे भी शामिल होंगे. मौके पर अमरुन निशा, पद्मावती देवी, चंद्रावती देवी, मुन्नी देवी सहित अन्य उपस्थित रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें