18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकायतों का 60 दिनों में हो निबटारा : डीएम

पांच जून से लागू हो जायेगा लोक अधिकार अधिनियम बक्सर : बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अब आमजन को शिकायत करने का न सिर्फ मौका मिलेगा बल्कि 60 दिनों के अंदर उनकी शिकायतों का निबटारा भी कर दिया जायेगा. शिकायतों के बाद उन्हें आइडी नंबर मिलेंगे, जिसको इंटरनेट पर ट्रैक करके कार्यों का […]

पांच जून से लागू हो जायेगा लोक अधिकार अधिनियम

बक्सर : बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अब आमजन को शिकायत करने का न सिर्फ मौका मिलेगा बल्कि 60 दिनों के अंदर उनकी शिकायतों का निबटारा भी कर दिया जायेगा. शिकायतों के बाद उन्हें आइडी नंबर मिलेंगे, जिसको इंटरनेट पर ट्रैक करके कार्यों का लेखा-जोखा भी अद्यतन लिया जा सकेगा. यह अधिनियम पांच जून से पूरे बिहार में लागू हो जायेगा और इसके लिए सभी जिलों में नोडल पदाधिकारी बना दिये गये हैं.
नगर भवन में रविवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी रमण कुमार ने जिले के सरकारी अधिकारियों तथा पुलिस के अधिकारियों को इसके बारे में विधिवत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जनता को इसका पूरा लाभ मिलेगा और थानों में भी अगर एफआइआर दर्ज नहीं होती या सरकारी दफ्तरों में कोई काम नहीं होता तो उसकी सीधी शिकायत की जा सकेगी. इसके लिए जिला और अनुमंडलों में अलग-अलग काउंटर बनाये जा रहे हैं. साथ ही हेल्प डेस्क भी काम करेगा जो कम पढ़े लिखे लोगों की सहायता करेगा. और खुद ही शिकायत पत्र लिखकर प्रपत्र 1 भर देगा ताकि उसकी शिकायत दर्ज कर ली जाय. मौके पर एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस की शिकायतें न हो इसका पुलिस अधिकारी ख्याल रखें तथा लंबित सभी मामलों को शून्य पर ले जायें. कोई भी मामला लंबित न रखें बल्कि उसे निष्पादित कर खत्म कर लें, ताकि पांच जून से लागू होने वाले इस लोक अधिकार अधिनियम की शिकायतों की समय सीमा के अंदर निबटारा किया जा सके. जिले के नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता सुनील कुमार ने इस एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि ऐसे मामले का निबंधन नहीं हो पायेगा जो आरटीआइ से जुड़े हों. मौके पर वरीय उप समाहर्ता नासिर हुसैन, बक्सर एसडीओ गौतम कुमार समेत अन्य पदाधिकारी और पुलिस थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे.
अनुसूचित जाति/जनजाति के कर्मचारियों ने निकाला प्रतिरोध मार्च : बक्सर. अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वावधान में जिले में गड़बड़ प्रोन्नति के विरोध में विरोध मार्च निकाला जो किला मैदान से होकर अांबेडकर चौक तक गया. प्रतिरोध मार्च में राम वचन बौद्ध ने अध्यक्षता की. वहीं मोती कुमार दिनकर, लालबाबू राम, राकेश कुमार राय, विद्या सागर, जनार्दन राम, परमात्मा राम, रमेश कुमार राय, शिव पूजन राय आदि कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें