17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर जिला कांग्रेस ने प्रखंड अध्यक्षों का किया मनोनयन

बक्सर : बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रखंड अध्यक्षों के मनोनयन को अंतिम रूप दे दिया है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के निर्देशों के अनुकूल जिला में प्रखंडों में नये अधिकारी तैनात किये गये हैं.कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को हुई बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन ने इसे अंतिम रूप दे दिया. साथ […]

बक्सर : बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रखंड अध्यक्षों के मनोनयन को अंतिम रूप दे दिया है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के निर्देशों के अनुकूल जिला में प्रखंडों में नये अधिकारी तैनात किये गये हैं.कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को हुई बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन ने इसे अंतिम रूप दे दिया. साथ ही 20 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राजपुर प्रखंड के कथराई गांव में एक कार्यक्रम आयोजित करने तथा वहां राजीव गांधी स्मृति स्थल का शिलापट्ट रखने का कार्य करने का फैसला लिया गया.

कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव ब्रजेश पाठक ने किया. कार्यक्रम से पूर्व एकीकृत शाहाबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे स्वतंत्रता सेनानी शिव पूजन प्रसाद कसेरा और केसठ प्रखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे जयनाथ उपाध्याय के निधन पर श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में महासचिव सह प्रभारी डॉ अंबुज किशोर झा, प्रदेश संगठन सचिव राहुल आनंद, राजर्षि राय, विनय सिंह, बुच्चा उपाध्याय, काली सिंह, बजरंगी मिश्रा, त्रिलोकीनाथ मिश्रा आदि मौजूद थे़ धन्यवाद ज्ञापन झल्लू राम ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें