18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठे स्थापना दिवस पर दुल्हन-सा सजा था वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय

शुभारंभ. कृषि काॅलेज परिसर में अतिथि गृह, बहुद्देशीय भवन का अतिथियों ने किया उद्घाटन कॉलेज के छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी स्वच्छता अभियान के तहत कॉलेज परिसर में सफाई कुलपति ने किया परिसर में पौधारोपण डुमरांव : बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर अंतर्गत वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय डुमरांव का छठवां स्थापना दिवस बड़े ही धूम-धाम […]

शुभारंभ. कृषि काॅलेज परिसर में अतिथि गृह, बहुद्देशीय भवन का अतिथियों ने किया उद्घाटन

कॉलेज के छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी
स्वच्छता अभियान के तहत कॉलेज परिसर में सफाई
कुलपति ने किया परिसर में पौधारोपण
डुमरांव : बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर अंतर्गत वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय डुमरांव का छठवां स्थापना दिवस बड़े ही धूम-धाम से संपन्न हुआ़ बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान पर्षद, नयी दिल्ली के उपमहानिदेशक कृषि शिक्षा डाॅ नरेंद्र सिंह राठौर, निदेशक प्रचार शिक्षा डाॅ आरके सुहानी, छात्र कल्याण निदेशक डाॅ अशोक कुमार, विश्वविद्यालय कुलपति डाॅ अजय कुमार सिंह, प्राचार्य उमाशंकर जायसवाल ने संयुक्त रूप से द्वीप जला कर किया़
इससे पहले अतिथियों को कॉलेज प्राचार्य, डाॅ रेयाज अहमद, डाॅ धनंजय सिंह के द्वारा पुष्प, अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न वीर कुंवर सिंह की मूर्ति भेंट किया गया़ कॉलेज की छात्रा प्रियंका राज ने गणेश वंदना गीत पर नृत्य कर उपस्थित अतिथि, दूर-दराज से पहुंचे किसान व छात्राओं को ताली बजाने पर विवश कर दिया़ इसके बाद प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण दिया गया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति डाॅ अजय कुमार व संचालन डाॅ नीतू कुमारी ने किया.
तकनीकी बुलेटिन का हुआ विमोचन : कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा बिहार में संकर धान की वैज्ञानिक खेती, फलोत्पादन में पोषक तत्वों की कमी के लक्षण एवं उनका प्रबंधन, खरीफ मक्का की उन्नत खेती, लहसुन की उन्नत कृषि तकनीकी, लीची की बागवानी पर दिशा-निर्देश का तकनीकी बुलेटिन का विमोचन किया गया़
छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी : स्थापना दिवस पर कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने परिसर से रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न मार्गों से होकर पुन: परिसर में पहुंचे़ इस दरम्यान डाॅ सुबोध कुमार ने बताया कि प्रभातफेरी का मुख्य उद्देश्य लोगों को कृषि के प्रति जागरूक करना और किसानों को कॉलेज के प्रति अधिक-से-अधिक रूझान दिखाना था. परिसर में स्वच्छता मिशन के तहत सफाई अभियान चलाया गया. अपने अतिथि के स्वागत को लेकर छात्राओं ने धूप में बैठ कर रंगोली भी आकर्षण ढंग से बनायी.
आदमकद प्रतिमा का हुआ अनावरण : कॉलेज के स्थापना दिवस पर बहुद्देशीय भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री राठौर ने किया़ वहीं, कॉलेज परिसर में अतिथि गृह और वीर कुंवर सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण कुलपति श्री सिंह ने किया़ कार्यक्रम के दौरान कुलपति द्वारा परिसर में पौधारोपण भी किया गया़
समस्याओं से रूबरू हुए पहुंचे वैज्ञानिक : कार्यक्रम के दौरान रोहतास, बक्सर, भोजपुर सहित दूर-दराज से पहुंचे किसानों से कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज डाॅ रीता ने उपस्थित किसानों से खेती में आनेवाली समस्याओं से अवगत कराने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि किसान अपना मोबाइल नंबर अपना निबंधन करा सकते हैं, जिससे आपको समय-समय पर कृषि संबंधित जानकारी मिलती रहेगी़ सिंचाई अनुसंधान केंद्र बिक्रमगंज से डाॅ रूबी कुमारी ने मिट्टी जांच के अलावे कई मुख्य बिंदुओं पर जानकारी दी़
शनिवार को होता है किसान चौपाल : अपने संबोधन में डाॅ आरके सुहानी ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन होता है, जिसमें कॉलेज के वैज्ञानिक व छात्र पहुंच कर किसानों से खेती में आनेवाली समस्याओं को सुनने के बाद सलाह सहित जानकारी देते हैं. कृषि कॉलेज अपने नये भवन में 24 अप्रैल, 2015 को स्थानांतरण हुआ था़ इससे पहले किराये के भवन में कॉलेज चल रहा था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें