18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

150 घर जल कर राख

हादसा. नैनीजोर के रामजीवन डेरा में लगी, चार मवेशी भी झुलसे अग्निशमन के द्वारा आग पर पाया गया काबू बक्सर : ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनीजोर स्थित रामजीवन डेरा में मंगलवार को अगलगी की घटना में डेढ़ सौ झोंपड़ीनुमा घर के अलावा चार मवेशी झुलस गये. अगलगी की घटना दोपहर को शुरू हुई, जो शाम तक […]

हादसा. नैनीजोर के रामजीवन डेरा में लगी, चार मवेशी भी झुलसे

अग्निशमन के द्वारा आग पर पाया गया काबू
बक्सर : ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनीजोर स्थित रामजीवन डेरा में मंगलवार को अगलगी की घटना में डेढ़ सौ झोंपड़ीनुमा घर के अलावा चार मवेशी झुलस गये. अगलगी की घटना दोपहर को शुरू हुई, जो शाम तक बुझाने का काम चलता रहा. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर तीन दमकल वाहन पहुंचे, तब जाकर आग पर काबू पाया गया. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा दो निजी पंपिंग सेट भी चालू करा कर आग बुझाने का काम शुरू किया.
अगलगी की घटना सुनते ही जिलाधिकारी रमण कुमार, एसडीओ प्रमोद कुमार, बीडीओ श्रीभगवान झा, सीओ श्रीभगवान सिंह, थानाध्यक्ष दयानंद सिंह समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर अगलगी में हुए नुकसान का आंकलन किया, जिसमें डेढ़ सौ लोगों की झोंपड़ीनुमा घर समेत घर में रखे बरतन, आभूषण, बिस्तर, खाने-पीने का सामान समेत नकदी जल कर राख हो गया. अगलगी में लगभग 50 लाख की संपत्ति का नुकसान होने की संभावना जतायी गयी है.
इसके अलावा चार मवेशी भी आग में झुलस गये हैं. मौके पर पहुंच कर अंचलाधिकारी श्रीभगवान सिंह ने राहत सामग्री भी बांटने का काम शुरू कर दिया. पीडि़त परिवार को 9800 रुपये नकद और खाने-पीने की सामग्री बांटी गयी. इसके अलावा उपस्थित अधिकारियों ने अन्य राहत सामग्री भी देने का आश्वासन दिया.
अगलगी की घटना से पूरे गांव में हाहाकार मचा हुआ है. चारों तरफ चीख पुकार सुनायी दे रहा है.गांव की महिलाएं व पुरुष घर छोड़ कर बाहर रोते हुए दिखायी पड़े. वहीं, अधिकारियों के द्वारा राहत सामग्री देने को लेकर आश्वासन मिला. वहीं, निमेज में दोपहर अगलगी की घटना के कारण आधा दर्जन लोगों का घर जल कर राख हो गया, जिसके कारण घर में रखा सारा सामान जल कर गया. तेजू मल्लाह, सूरज मल्लाह, गोरख मल्लाह, पंडित मल्लाह, पारस मल्लाह, शंकर मल्लाह, डोमा मल्लाह समेत अन्य लोगों के घर जल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें