डुमरांव : राम न मिलेंगे हनुमान के बीना सहित कई भक्ति गीतों पर लोग झूमते रामनवमी जुलूस में झूमते दिखे. शोभायात्रा राजगढ़ चौक से निकली और उसके बाद एक के बाद एक कारवां बढ़ता गया़ चौक से लेकर शहीद गेट व स्मारक तक भीड़ ऐसी रही कि पैदल चलनेवाले लोग भी रास्ते बदल कर निकलने को विवश दिखे.
शोभायात्रा में राजगढ़ चौक पर राज परिवार के युवराज चंद्रविजय सिंह, कुमार शिवांग विजय सिंह के अलावे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रघुवर सिंह, सुनील सिद्धार्थ, राजू केशरी, राजू खरवार, भरत मिश्रा, चेयरमैन मोहन मिश्र, उपचेयरमैन चुनमुन प्रसाद वर्मा, ब्रह्मा ठाकुर के अलावे कई अन्य गण्यमान्य लोग सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता व आयोजक मंडल के सदस्य उपस्थित थे.