18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या. अपराधियों ने कतिरा मुहल्ले में दिया घटना को अंजाम

विवि कर्मी को मारी गोली घटनास्थल से एडमिट कार्ड और कई कागजात हुए बरामद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी आरा : नवादा थाने के कतिरा मुहल्ले में हथियारबंद अपराधियों ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपराधी फरार हो गये. कर्मचारी को […]

विवि कर्मी को मारी गोली

घटनास्थल से एडमिट कार्ड और कई कागजात हुए बरामद
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
आरा : नवादा थाने के कतिरा मुहल्ले में हथियारबंद अपराधियों ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कर्मचारी की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपराधी फरार हो गये. कर्मचारी को काफी करीब से सिर में गोली मारी गयी है. इस मामले में मृतक के पुत्र के बयान पर करमण टोला िनवासी दिलीप कुमार व उनके बेटे पर मामला दर्ज किया गया है. हत्या की सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची,
जहां घटनास्थल से एडमिट कार्ड और कई कागजातों को बरामद किया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव निवासी अर्जुन महतो के पुत्र राजकिशोर महतो वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के राजनीतिशास्त्र विभाग के कर्मचारी था.
संध्या में बक्सर जाने के लिए आरा स्टेशन आ रहा था. इसी दौरान हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है.विश्वविद्यालय कर्मचारी राजकिशोर महतो दिन-दहाड़े हुई हत्या के मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है. वहीं प्रेम प्रसंग से जोड़कर कांड का अनुसंधान कर रही है,
तो आपसी विवाद से भी जोड़कर देख रही है. फिलहाल इस मामले में समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. पुलिस बक्सर से उसके परिजनों के आने का इंतजार कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें