बक्सर : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जन वितरण दुकानदार अपने-अपने क्षेत्रों में नशामुक्त प्रदेश बनाने को लेकर सरकार के लिये गये फैसले को समर्थन देंगे और लोगों से नशामुक्त बिहार बनाने की अपील करेंगे. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण चौबे ने कहा कि नशामुक्ति एक नेक कार्य है और इसके लिए पूरे बिहार भर के फेयर प्राइस दुकानदार सरकार को सहयोग एवं समर्थन करेंगे
तथा अपने उपभोक्ताओं को शराब न पीने और नहीं पिलाने को लेकर जागरूक करेंगे. इसको लेकर सभी प्रखंडों में चार अप्रैल को नशामुक्ति संकल्प दिवस मनाने की तैयारी की गयी है. संघ की एक बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया कि जिसमें सचिव सच्चिदानंद उपाध्याय, सुनील सिंह, शिव नारायण सिंह, रामवृक्ष उपाध्याय, मुन्ना सिंह, पप्पू सिंह, गुड्डू सिंह, सुभाष प्रसाद आदि शामिल थे.