राजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं. इसके लिए प्रत्याशियों को किसी भी काम के लिए प्रखंड मुख्यालय पर कई जगहों पर दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है़ कोई भी प्रत्याशी मुख्यालय परिसर में एक ही काउंटर पर जाकर अपने चुनाव संबंधित कार्यों का निबटारा कर सकता है़ इसके लिए सिर्फ एक काउंटर बनाया गया है, जिस काउंटर पर प्रत्याशी पहचान पत्र,
पंचायतों में सभा जुलूस के लिए अनुमति पत्र, प्रत्याशियों द्वारा वाहन का अनुमति पत्र, प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन अभिकर्ता की नियुक्ति के लिए इस काउंटर पर आवेदन देकर अपना अनुमति प्राप्त कर सकते हैं़ इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि कोई भी उम्मीदवार अगर अनुमति से संबंधित आवेदन देता है, तो उसे 48 घंटे के बाद अनुमति पत्र दिया जायेगा़
आगे इन्होंने सख्त हिदायत दी कि कोई भी प्रत्याशी बगैर अनुमति के सभा-जुलूस या आवश्यकता से अधिक गाड़ी लेकर पंचायतों में भ्रमण नहीं करेगा़ बीडीओ ने बताया कि अगर कोई भी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन करता है, तो उसके खिलाफ शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.