18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन का परचा

केसठ : सातवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी, जिसको लेकर प्रत्याशियों एवं समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया.नामांकन को लेकर प्रखंड परिसर में गहमागहमी बनी रही. प्रत्याशी जुलूस और वाहनों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे.नामांकन के पहले दिन पांच पदों के लिए 21 […]

केसठ : सातवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी, जिसको लेकर प्रत्याशियों एवं समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया.नामांकन को लेकर प्रखंड परिसर में गहमागहमी बनी रही. प्रत्याशी जुलूस और वाहनों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे.नामांकन के पहले दिन पांच पदों के लिए 21 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया जिसमें 11 पुरुष और 10 महिला शामिल हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी स्मृति ने बताया कि रामपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए 4 महिला, बीडीसी के लिए 2 महिला, वार्ड सदस्य के लिए 1 महिला, 3 पुरुषों ने नामांकन किया, जबकि सरपंच और पंच सदस्य के लिए कोई भी प्रत्याशियों ने नामांकन नहीं किया.
केसठ पंचायत से मुखिया के लिए 1 पुरुष,सरपंच के लिए 1 महिला, बीडीसी के लिए 2 पुरुष और वार्ड सदस्य के लिए 1 महिला और 2 पुरुषों ने नामांकन किया.वहीं पंच के लिए किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया.कतिकनार पंचायत में मुखिया के लिए 1 महिला और 1 पुरुष, बीडीसी के लिए 1 पुरुष और वार्ड सदस्य के लिए 1 महिला प्रत्याशी ने नामांकन किया, जबकि सरपंच और पंच के लिए कोई भी नामांकन नहीं किया गया. रामपुर पंचायत से मुखिया के लिए अनामिका पांडेय, संजू देवी, रेणु देवी और केसठ से धनंजय कुमार उर्फ विधायक, रामपुर से बीडीसी के लिए चांदनी तिवारी और केसठ से संजीव कुमार द्विवेदी समेत 21 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. नामांकन के पहले दिन 21 प्रत्याशियों में 11 महिलाएं नामांकन का परचा दाखिल कर आगे रहीं.
रोस्टर परिवर्तन होने के कारण महिला प्रत्याशी घूंघट में नामांकन करने प्रखंड मुख्यालय पहुंची थी ,जो लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ था.नामांकन के लिए बनाये गये पांच काउंटरों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी कुमार नलिनीकांत और प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह की देख-रेख में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. प्रखंड के मुख्य द्वार पर बैरियर लगाया गया है जहां से प्रत्याशियों के साथ एक प्रस्तावक को अंदर आने की अनुमति दी गयी. शेष समर्थकों को बाहर ही रोक दिया गया. इसके लिए सभी काउंटरों के अलावा प्रखंड परिसर में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती और वीडियोग्राफी करायी जा रही है.
डीएम ने चुनाव संबंधी ली जानकारी
केसठ. पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी रमण कुमार ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर चुनाव संबंधी जानकारी ली और कई आवश्यक निर्देश दिये. जिलाधिकारी लगभग आधा घंटे तक प्रखंड मुख्यालय पर रह कर पूरे प्रखंड परिसर का भ्रमण कर विभिन्न काउंटरों का निरीक्षण किया और अन्य विधि व्यवस्था संबंधित जानकारी बीडीओ स्मृति से ली. डीएम ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सावधान रहने की जरुरत है और आचार संहिता उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई हो. वहीं, प्रखंड के अन्य कर्मियों व चुनाव कार्य में लगे लोगों से भी चुनाव संबंधी जानकारी ली और संतुष्ट दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें