लो-हाइ वोल्टेज में जल रहा विद्युत उपकरण
Advertisement
बाइपास क्षेत्र के उपभोक्ता बेहाल. गरमी में लोग झेल रहे बिजली संकट, रात की नींद गायब
लो-हाइ वोल्टेज में जल रहा विद्युत उपकरण शहर के बाइपास रोड स्थित हनुमान नगर, सैनिक कॉलोनी, बुधनपुरवा, बाबा नगर एवं कोइरपुरवा समेत अन्य इलाकों में हाइ-लो वोल्टेज की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. कहीं बल्ब फ्यूज हो रहे हैं, तो कहीं पंखे का मोटर जल रहा है. गरमी के इस मौसम में हाइ-लो वोल्टेज […]
शहर के बाइपास रोड स्थित हनुमान नगर, सैनिक कॉलोनी, बुधनपुरवा, बाबा नगर एवं कोइरपुरवा समेत अन्य इलाकों में हाइ-लो वोल्टेज की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. कहीं बल्ब फ्यूज हो रहे हैं, तो कहीं पंखे का मोटर जल रहा है. गरमी के इस मौसम में हाइ-लो वोल्टेज की समस्या से लोग बेहाल हैं. हालांकि बिजली विभाग का यह दावा है कि ट्रांसफॉर्मरों की गड़बडि़यां लगभग दूर कर ली गयी हैं.
ट्रांसफॉर्मर की खराबी दूर करने का आश्वासन दे रहे अधिकारी
बक्सर : नगर के बाइपास रोड स्थित हनुमान नगर, बाबा नगर, सैनिक कॉलोनी एवं बुधनपुरवा, कोइरपुरवा समेत कई मुहल्लों में बिजली के हाइ एवं लो वोल्टेज के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दिन भर परेशान लोग अपने इलेक्ट्रिक उपकरणों को बचाने के लिए अपने सर्विस तार को बदलते रहते हैं. इन मुहल्लों में अक्सर अचानक तेज वोल्टेज की वजह से इलेक्ट्रिक उपकरणें जल गये हैं. विद्युत विभाग की इस समस्या से आजिज आकर उपभोक्ता अब उपभोक्ता फोरम में मामला ले जाने का मन बना रहे हैं.
अचानक होता है हाइ-लो वोल्टेज
हनुमान नगर, सैनिक कॉलोनी, बाबा नगर, बुधनपुरवा, कोइरपुरवा खलासी मुहल्ला समेत अन्य मुहल्लों में विद्युत सप्लाइ तो विभाग द्वारा किया जाता है, किंतु विद्युत तारों में बल्ब के मात्र फिलामेंट जलने से लेकर विद्युत उपकरणों के जलाने लगभग 300 वाट तक बिजली आती है. एक दिन सैनिक कॉलोनी में अचानक हाइ वोल्टेज की वजह से बोर्ड के सारे इंडिकेटर तक पिघल कर बह गये. यह समस्या महीनों पुरानी है.
कितनी आती है बिजली : एक ही तार में कभी मीटर न्यूनतम विद्युत का माप नहीं बता पाता है, तो कभी अधिकतम मीटर पैमाने को नहीं बता पाता है. इस दौरान कभी बल्ब के फिलामेंट तक नहीं जलता, तो सेकेंडों में अत्यधिक बिजली आने से बल्ब भी फ्यूज हो जाता है. विद्युत तारों में प्रति सेकेंड 10 वाट से 300 वाट तक बिजली आती है.
शिकायतों के बाद भी समस्या बरकरार: शिकायतों के बाद भी विद्युत विभाग लापरवाह बना हुआ है. उपभोक्ताओं के लिए अत्यधिक समस्या को विगत महीनों के बाद भी निदान नहीं हो पाया है. इससे भुक्तभोगी लोगों के बीच आक्रोश भी फूटने लगा है.
क्या कहते हैं उपभोक्ता
बाबा नगर निवासी नागेंद्र सिंह ने कहा कि अनियमित हाइ-लो वोल्टेज की वजह से हमारा स्टेब्लाइजर जल गया है. इस समस्या से बचने के लिए घर का ज्यादा समय बिजली काट कर रखना पड़ता है.
हनुमान नगर निवासी सुखारी पांडेय ने कहा कि कभी बिजली रहने के बावजूद घर में अंधेरा रहता है, तो कभी अत्यधिक बिजली के कारण घर की सप्लाइ काटनी पड़ती है. एक दिन बिजली के तेज होने की वजह से बोर्ड में जल रहे ज्यादा लोगों के इंडिकेटर तक जल गये.
बाबा नगर निवासी रमेश यादव ने बताया कि मुहल्ले में तीन फेज तार विद्युत विभाग द्वारा लगाया गया है. तीनों में अलग-अलग पावर रहता है. हाइ-लो वोल्टेज की समस्या की जानकारी विभाग को दी गयी है बावजूद आज तक इस पर अमल नहीं किया गया है.
हनुमान नगर निवासी सरोज सिंह ने बताया कि विद्युत वोल्टेज के लो व हाइ की वजह से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो गयी है. उसे बिजली रहते लैंप के सहारे पढ़ना पड़ता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार एवं विभाग के जेइ अजीत कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर की गड़बडि़यों को उन क्षेत्रों में दूर कर लिया गया है. अगर अब भी वोल्टेज बढ़ने-घटने की समस्या है, तो शिकायत मिलने पर उस दिशा में कार्रवाई की जायेगी और उसे ठीक किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में इस तरह की शिकायत थी उसे दूर कर लिया गया है.
विभाग को नहीं पता है कितने हैं उपभोक्ता
पूर्वी क्षेत्र के जेइ अजीत सिंह से जब पूछा गया कि इन क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या क्या है, तो उन्होंनेे बताया कि संख्या तो निर्धारित नहीं है, किंतु ट्रांसफॉर्मर के क्षमता के आधार पर प्रति ट्रांसफॉर्मर 120 से 150 उपभोक्ताओं की संख्या है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement