बक्सर : बक्सर के चुरामनपुर में 22 मार्च की रात में भूसा बेचनेवाले एक गरीब व्यापारी कन्हैया यादव (50) की हत्या कुछ अज्ञात लोगों ने गला दबाकर कर दी. हत्या के बाद शव को सड़क के किनारे लेटा दिया़
ग्रामीणों ने कन्हैया के बारे में बताया कि चुरामनपुर में ही कन्हैया अपना भूसा बेचने का छोटा सा कारोबार करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था़ कन्हैया पर आश्रित उनकी पत्नी जो कि मानसिक रूप से कमजोर है और दो मासूम बच्चे हैं, जिनमें से एक की उम्र चार वर्ष तथा दूसरा बच्चा गोद में एक वर्ष का है़
गांववालों का कहना है कि अब कन्हैया के मासूम बच्चों की देखरेख की व्यवस्था भी बहुत कठिन हो गयी है. क्योंकि कन्हैया था, तब भी बड़ी मुश्किल से ही इनका गुजारा चल पाता था़ कन्हैया के व्यवहार के बारे में लोगों ने बताया कि वह मिलनसार और हंसमुख व्यक्ति था तथा किसी के साथ उसकी कोई रंजिश नहीं थी़
इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच-84 को जाम कर दिया, जिससे लगभग तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर औद्योगिक थाना क्षेत्र से डीएसपी शैशव यादव के साथ कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे़ पीडि़त परिवार को बीस हजार रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की. साथ ही इंदिरा आवास और प्रधानमंत्री योजनाओं के तहत मिलनेवाले लाभों को देने की सांत्वना दी़ इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण माने.
सड़क जाम में फंसी न्यायाधीश की गाड़ी
सड़क जाम में न्यायाधीश की गाड़ी भी फंसी हुई थी़ घटना स्थल पर उपस्थित डीएसपी ने कन्हैया के हत्या के बारे में बताया कि कन्हैया के शरीर पर किसी गंभीर घाव का कोई निशान नहीं है. अत: मृत्यु के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकती है़ उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हत्या के कारणों का अनुसंधान करने में जुटी है और जल्द ही इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने का प्रयास करेगी.वहीं, औद्योगिक थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई हरेराम यादव ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें राजपुर के गजाधर राय और चुरामनपुर के लिटिल पांडेय को नामजद किया गया है. हत्या कैसे की गयी और क्यों की गयी इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा.