शिक्षकों ने बीइओ को बनाया बंधक
Advertisement
रोष.वेतन नहीं मिलने से नाराज नवनियुक्त शिक्षकों ने बीआरसी में जड़ा ताला
शिक्षकों ने बीइओ को बनाया बंधक ब्रह्मपुर : प्रखंड के टीइटी से नियुक्त नवनियुक्त शिक्षकों ने ग्यारह माह से लंबित वेतन के भुगतान को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर जम कर प्रदर्शन किया. साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रघुनाथ प्रसाद को घंटों बंधक बनाये रखा़ मालूम हो कि फरवरी, 2015 में ब्रह्मपुर प्रखंड में […]
ब्रह्मपुर : प्रखंड के टीइटी से नियुक्त नवनियुक्त शिक्षकों ने ग्यारह माह से लंबित वेतन के भुगतान को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर जम कर प्रदर्शन किया. साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रघुनाथ प्रसाद को घंटों बंधक बनाये रखा़ मालूम हो कि फरवरी, 2015 में ब्रह्मपुर प्रखंड में दो सौ शिक्षकों की नियुक्ति टीइटी के माध्यम से नियोजन इकाई द्वारा किया गया था़ तब से आज तक एक बार भी इन शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है़ इन शिक्षकों में अधिकांश शिक्षक जिला से बाहर के हैं, जिनके समक्ष अब भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है़
शिक्षक नेता अभिषेक कुमार का कहना है कि वेतन के लिए प्रखंड से लेकर जिला पदाधिकारी तक मांग की गयी, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी़ अंत में हमलोगों को अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ा. जबकि होली पर्व को लेकर घर के बच्चे तथा परिजनों के साथ भी आर्थिक परेशानी बनी हुई है़ इस दौरान शिक्षक सुशील कुमार, अजय कुमार, पंकज कुमार, अंकित राज, अक्षय कुमार आजाद, ज्योति कुमारी आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि होली जैसे पर्व में भी हमसबों को वेतन नहीं मिल पाया है. जबकि एक वर्ष होने को है़
ऐसे में अपने परिजनों के साथ होली कैसे मना मनायेंगे. इस बाबत बीइओ रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि इन शिक्षकों का फोल्डर जांच के लिए भेजा गया है़ निगरानी से जांच के बाद ही इन लोगों को वेतन मिलने की संभावना है़ मौके पर अनीता कुमारी, चांदनी कुमारी, गोल्डी प्रिया राय, निलम कुमारी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement