17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा.पुलिस गश्ती दल ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल बोलेरो पलटी, तीन घायल

सभी घायलों की हालत गंभीर बनारस रेफर शिव मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो बक्सर/धनसोई : बुधवार की रात तेज गति से आ रही बोलेरो इटाढ़ी थाना क्षेत्र के शिव मंदिर के पास गड्ढे में उछल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वाहन में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ प्रत्यक्षदर्शियों एवं पुलिस […]

सभी घायलों की हालत गंभीर बनारस रेफर

शिव मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो

बक्सर/धनसोई : बुधवार की रात तेज गति से आ रही बोलेरो इटाढ़ी थाना क्षेत्र के शिव मंदिर के पास गड्ढे में उछल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वाहन में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ प्रत्यक्षदर्शियों एवं पुलिस कर्मियों के अनुसार बक्सर से धनसोई की तरफ आ रही बीआर 0 पीडी 7005 पर सवार होकर तीन लोग आ रहे थे.

बुधवार की रात करीब एक बजे के लगभग शिव मंदिर, इटाढ़ी के पास मोड़ने के क्रम में तेज गति होने के कारण दस फुट ऊपर उड़ कर बोलेरो गड्ढे में जा गिरी, जिससे वाहन का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. गाड़ी में सवार रवि सिंह (22 वर्ष), पिता विजय सिंह कोइरीपुरवा, दीप नारायण सिंह(23 वर्ष पिता रामजी सिंह सुजायतपुर, अभिशेक सिंह 35 वर्ष को गश्ती दल ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को बक्सर सदर अस्पताल ले गयी,

जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया़ गश्ती दल में मौजूद एएसआइ रामाकांत सिंह ने बताया कि बोलेरो की स्पीड इतनी तेज थी कि हेलीकाप्टर की तरह आवाज आ रही थी. रोज की तरह गश्ती दल की गाड़ी शिवमंदिर के पास खड़ी थी, अगर रोड के उस पार गाड़ी रहती तो गाड़ी में बैठे सभी पुलिस कमियों के परखच्चे उड़ जाते़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें