17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप वाट्सएप पर करें शिकायत, उठेगा कूड़ा

पहल़ शहर की सफाई के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेगा नगर निगम आरा : अब वाट्सएप के माध्यम से भी शहर की गंदगी को 24 घंटे में साफ करवा सकते हैं. निगम ने इसके लिए एक वाट्सएप का नंबर जारी करेगी. इस तरह के प्रावधान इस चालू बजट में प्राथमिकता के आधार पर लिया […]

पहल़ शहर की सफाई के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेगा नगर निगम

आरा : अब वाट्सएप के माध्यम से भी शहर की गंदगी को 24 घंटे में साफ करवा सकते हैं. निगम ने इसके लिए एक वाट्सएप का नंबर जारी करेगी. इस तरह के प्रावधान इस चालू बजट में प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है, ताकि हमारा आरा शहर हमेशा चकाचक दिखे. वहीं अपनी स्थापना के बाद निगम द्वारा पहली बार वर्ष 2016-17 के लिए लाभ का बजट प्रस्तुत किया गया है.
बजट में 2 अरब, 95 करोड, 34 लाख, 81 हजार रुपये की आय और 2 अरब, 95 करोड, 32 लाख, 85 हजार रुपये व्यय के साथ 1 लाख, 96 हजार रुपये लाभ दिखाया गया है. प्रस्तुत बजट के उपरांत महापौर सुनील कुमार ने बताया कि चालू वर्ष में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लिया गया है.
महापौर ने बताया कि निगम क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सोसल मीडिया का सहारा लिया जायेगा. इसके तहत अगर शहर में कही कूड़ा-कचरा होगा, जिसका फोटो खिंचकर वाट्सएप के माध्यम से एक खास नंबर पर भेज देने के बाद 24 घंटे के अंदर उसकी सफाई हो जायेगी. अमृत मिशन योजना के तहत मोती टोला स्थित सरकारी भूमि पर 50 लाख की लागत से अत्याधुनिक पार्क का निर्माण कराया जायेगा.
साथ ही कुंवर सिंह पार्क को और विकसित किया जायेगा.
दौ और रैन बसेरा बनेगा
शहरी क्षेत्र के आश्रयविहीन लोगों के लिए और रैन बसेरा का निर्माण कराया जायेगा, ताकि आश्रयविहीन लोगों के ठहरने की व्यवस्था की जा सके. शहरी क्षेत्र के प्रत्येक घरों में सिवरेज की व्यवस्था की जायेगी. इसको लेकर डीपीआर तैयार हो चुका है. शहर के सभी चौक-चौराहों पर पेशाब घर एवं पेयजल की व्यवस्था प्राथमिकता सूची में शामिल है. इसके लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है. निगम क्षेत्र के गलियों का नामकरण करते हुए बडे-बडे बोर्ड गलियों के मुहाने पर लगाये जायेंगे, साथ ही प्रत्येक भवनों की नंबरिंग की जायेगी.
अवशिष्टों की रिसाइकिलिंग के लिए खरीदी जायेगी भूमि
शहर के निकलने वाले अवशिष्टों की रिसाइकिलिंग के लिए संयंत्र स्थापित किया जायेगा, जिसके लिए भूमि क्रय की जायेगा. इसके अलावे निगम ने सभी वार्डों में वार्ड कार्यालय, व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण, वेंडिंग जोन का निर्माण, सभी मुहल्लों के गलियों में एलइडी लाइट से चकमक करना,
वार्ड सभा के मार्फत योजनाओं का चयन करना आदि शामिल हैं. निगम द्वारा बजट प्रस्तुत करते वक्ता नगर आयुक्त प्रमोद कुमार सिंह सहित सभी वार्डों के पार्षद एवं निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें