डुमरांव़ : फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी सोमवार को महाशिवरात्रि को लेकर नगर सहित अनुमंडल के विभिन्न शिवालयों को आकर्षण ढंग से सजाया गया है़ स्टेशन रोड स्थित लंगटू महोदव मंदिर, जंगलीनाथ शिव मंदिर, काली आश्रम शिव मंदिर, निमेज टोला, बंधन पटवा रोड, शक्तिद्वार के समीप, छठिया पोखरा महाकाल नागेश्वर शिव मंदिरों को आकर्षण ढंग से सजाया गया है. वहीं, महरौरा शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन वार्षिकोत्सव पूजन पर भव्य मेला लगता है़
मेले की तैयारी में लगे समिति के द्वारिका राय, प्रेमसागर राय, रामबाबू राय, महेंद्र राम, मदन राजभर, राम भवन राय ने बताया कि स्टेट हाइवे से मंदिर तक लाइटिंग की व्यवस्था, रविवार से अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ के अलावे सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस-बल तैनात रहेंगे. मेले की सूचना स्थानीय थाने में दी गयी है.
महरौरा शिव मंदिर के समीप पोखर के चारों तरफ मेले जैसा दृश्य रहता है़ मेले व मंदिर में मत्था टेकने हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. वहीं, जंगलीनाथ मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत का शुभारंभ हुआ़ जबकि छठिया पोखरा स्थिति महाकाल नागेश्वर मंदिर में अखंड हरिकीर्तन देर शाम शुरू हुआ़