18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुखद . पुलिस ने शव को किया कब्जे में, भेजा पोस्टमार्टम के लिए

युवक ने लगायी फांसी, मौत नगर परिषद स्थित पुराना थाना के समीप 25 वर्षीय एक युवक ने अपने घर में ही फांसी लगा ली. युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक राजगोला के किराना व्यवसायी भुवनेश्वर साह का पुत्र बताया जाता है़ बताया जाता है कि युवक आर्थिक तंगी से मानसिक रूप से […]

युवक ने लगायी फांसी, मौत

नगर परिषद स्थित पुराना थाना के समीप 25 वर्षीय एक युवक ने अपने घर में ही फांसी लगा ली. युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक राजगोला के किराना व्यवसायी भुवनेश्वर साह का पुत्र बताया जाता है़ बताया जाता है कि युवक आर्थिक तंगी से मानसिक रूप से परेशान रहता था़
डुमरांव : मंगलवार का दिन व्यवसायी परिवार के लिए अमंगल साबित हुआ़ नगर परिषद स्थित पुराना थाना के समीप रात्रि दस बजे 25 वर्षीय युवक ने अपने घर में ही फांसी लगाने का मामला प्रकाश में आया है़ युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक राजगोला के किराना व्यवसायी भुवनेश्वर साह का पुत्र बताया जाता है़ आनन-फानन में परिजनों ने एक निजी क्लिनिक में दाखिल कराया़ जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया़ घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी़ स्थानीय पुलिस बुधवार की सुबह शव को कब्जे में लेकर बक्सर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है़
मेहनती व होनहार था युवक
घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि मृतक होनहार व मेहनती युवक था़ पिता भुवनेश्वर के छह पुत्रों में सबसे छोटा था़ परिवार की आर्थिक तंगी से युवक मानसिक रूप से परेशान रहता था़ मंगलवार को दुकान बंद कर घर पहुंचा और कमरे का दरवाजा बंद कर टीवी देखने लगा़ जब मां ने खाना के लिए दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो, कोई आवाज नहीं मिली़ अनहोनी की आशंका से परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तब तक युवक मौत को गले लगा चुका था़
मातम में डूबा परिवार
युवक की मौत के बाद पूरा परिवार मातम में डूब गया है़ घटना से आहत मृतक की मां-पिता रो-रोकर बेहाल है़ं पिता बताते हैं कि छह पुत्रों में पांच की शादी हो चुकी है़ और चार पुत्र छोटे-छोटे कारोबार कर परिवार का बोझ उठाते हैं. दुकान की माली हालत ठीक नहीं रहने से गोविंद काफी चिंतित रहता था़ उसकी मौत से पूरा परिवार गमगीन है़
मोहल्ले में छायी उदासी
युवक की मौत से पुराना थाना मोहल्ले में उदासी छा गयी है़ मोहल्ले के मो़ शमीम, विवेक, माही व राधा कहते हैं कि मृतक हसमुंख इंसान था. उसके उठाये गये कदम से सब लोग आश्चर्य चकित थे़ युवक का शव आते ही दरवाजे पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. शोक में मोहल्ले के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें