21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस सप्ताह पर तीसरे दिन थानों में हुआ पौधरोपण

बक्सर : बिहार पुलिस सप्ताह के आयोजन के तीसरे दिन जिले के सभी थानों में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. पौधरोपण कार्यक्रम में थानों में पदस्थापित सभी कर्मियों ने एक-एक पौधे लगा कर न सिर्फ पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया बल्कि थाना परिसर को भी हरा भरा कर दिया. थानों में पौधरोपण को लेकर उत्साह […]

बक्सर : बिहार पुलिस सप्ताह के आयोजन के तीसरे दिन जिले के सभी थानों में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. पौधरोपण कार्यक्रम में थानों में पदस्थापित सभी कर्मियों ने एक-एक पौधे लगा कर न सिर्फ पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया बल्कि थाना परिसर को भी हरा भरा कर दिया. थानों में पौधरोपण को लेकर उत्साह बना रहा मगर पुलिस लाइन में कार्यक्रम नहीं होने से सन्नाटा पसरा रहा.

25 फरवरी को मद्य निषेध विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.

बक्सर अनुमंडल के प्रतिभागियों को कक्षा एक से कक्षा सात तक नगर भवन में और डुमरांव अनुमंडल के प्रतिभागियों को कक्षा आठ से कक्षा दस तक बिहारी मंदिर गढ़ में प्रतियोगिता में शामिल कराया जायेगा. इसके अतिरिक्त कक्षा 11 से ऊपर के छात्र-छात्राओं के लिए भी खुली पेंटिंग प्रतियोगिता होगी. बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर सभी थानों में उत्साहजनक भागीदारी रही. नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि नगर थाने में 15 पौधे लगाये गये जबकि औद्योगिक थाना के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र में दो दर्जन पौधे लगाये गये. वहीं बगेन थानाध्यक्ष ने बताया कि हर कर्मियों ने एक-एक पौधा लगा कर अपनी यादें जीवंत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें