बक्सर : विश्वामित्र महोत्सव में सोमवार की रात रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करने के बाद देर रात समापन हो गया,जिसमें कला व संस्कृति मंत्री ने भी शिरकत की. इस कार्यक्रम में संस्कृति एवं कला मंत्री शिवचंद्र राम ने एक गाना भी सुनाया, जो बक्सरवासियों को काफी पसंद आया. इस मौके पर जिलाधिकारी रमण कुमार ने मंत्री को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया. इससे पूर्व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन चलता रहा,
जिसमें बड़ी संख्या में बाहर से आये कलाकारों ने अपनी नृत्य की प्रस्तुति की. स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति भी मुख्य कला मंच पर पूर्वाह्न में की गयी, जिसमें पिंटू सिंघानिया समेत बड़ी संख्या में कलाकारों ने शिरकत की. बक्सर के लोगों ने विश्वामित्र महोत्सव के इस आयोजन में बड़ी भूमिका निभायी और देर रात तक चले इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया.