ब्रह्मपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत सपही गांव निवासी रामेश्वर साह ने बड़े ही धूमधाम से अपनी बिटिया की शादी सेमरी निवासी दीपक साह पिता श्रीराम साह के साथ 07 दिसंबर, 2012 को की थी़ लड़की की कम उम्र के कारण दो साल बाद गवना जून, 2014 मंे किया़ रामेश्वर साह ने बताया कि अपने हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया, लेकिन गवना के कुछ दिनों बाद से बाइक व अन्य सामान के लिए लड़की को प्रताड़ित किया जाने लगा़ कई बार उपहार संबंधी कीमती सामान भी दिया गया,
ताकि लड़की को कोई कष्ट न हो, लेकिन गवना के 18 महीने बाद ही ससुरालवालों ने अपनी दरिदंगी की हद पार कर दी और लड़की की हत्या 10 दिसंबर, 2015 को कर लाश को गायब कर दिया़ 13 दिसंबर को ससुरालवालों ने सूचना दी कि तुम्हारी लड़की किसी के साथ भाग गयी़ इस संबंध में रामेश्वर प्रसाद ने सात लोगों पर हत्या कर लाश गायब करने का आरोप लगाते हुए सिमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी़ कार्रवाई नहीं होने पर वे डीएसपी, एसपी, डीजीपी व मुख्यमंत्री तक गुहार लगाये, लेकिन आज तक उनकी बेटी का कोई अत्ता-पतता पुलिस नहीं लगा पायी़