चौसा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक घर में घुस कर अटैची व बक्सा लेकर भाग गये. जानकारी के अनुसार पवनी पंचायत के महुआरी गांव के रामजी सिंह का पूरा परिवार शनिवार की रात को खाना खाकर घर में सोये हुये थे, तभी मध्य रात्रि में चोरों ने बांस के सहारे छत पर चढ़ने के बाद आंगन में स्थित सीढ़ी से नीचे उतर कर घर में घुस कर गये और घर में रखी अटैची व बक्सा लेकर भाग गये.
गृहस्वामी रामजी सिंह के द्वारा अटैची व बक्से में रखे 20 हजार निदी, चार थान सोने के गहने, कीमती कपड़े व कई आवश्यक कागजात समेत लाखों के समान की चोरी होने की प्राथमिकी मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी गयी है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चोरी की भनक मिलते ही घरवालों के द्वारा हल्ला मचाने पर ग्रामीणों ने रात में ही चारों ओर खोजबीन की, परंतु तब तक चोर भाग चुके थे.वहीं, पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आपराधियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में छापेमारी कर रही है़ इस घटना से गांव के लोगों में अब दहशत का माहौल कायम हो गया है़ अब लोग रात में सोते समय सावधानी बरत रहे हैं.