बक्सर : गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां किला मैदान में पूरी कर ली गयीं हैं.किला मैदान सज-धज कर तैयार है. सुबह नौ बजे जिले के प्रभारी मंत्री मुनेश्वर चौधरी झंडोत्तोलन करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.इस मौके पर विभिन्न विभागों की करीब दर्जन भर झांकियां निकाली जायेंगी. जिसके लिए जिले के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मौके पर होनेवाले परेड के लिए पूर्वाभ्यास का काम रविवार को ही पूरा कर लिया गया.
झंडोत्तोलन को लेकर जिला प्रशासन ने न सिर्फ किला मैदान में तैयारी की है, बल्कि जगह-जगह सरकारी विभागों, स्कूलों,कॉलेजों में भी झंडोत्तोलन की तैयारियां कर ली गयीं हैं. साथ ही परेड और झंडे को सलामी दिये जाने का अभ्यास भी पूरा कर लिया गया है. गणतंत्र दिवस समारोह में एक प्लाटून सैफ के जवान, एक प्लाटून जिला शस्त्र पुलिस, एक प्लाटून जिला पुलिस, एक प्लाटून गृह रक्षावाहिनी, दो प्लाटून एनसीसी के,दो प्लाटून स्काउट एंड गाइड के एक प्लाटून फाउंडेशन स्कूल के एक प्लाटून अनुसूचित जनजाति आवासीय स्कूल के, एक प्लाटून केके मंडल महिला कॉलेज के और एक प्लाटून सरस्वती विद्या मंदिर के होंगे, जो परेड में शामिल होंगे.