3338 किसानों को मिली स्वीकृति के सापेक्ष में केवल 150 किसानों ने ही की खरीदारी
Advertisement
पैसे के अभाव में किसानों ने नहीं की यंत्रों की खरीदारी
3338 किसानों को मिली स्वीकृति के सापेक्ष में केवल 150 किसानों ने ही की खरीदारी बक्सर : सरकार की किसानों के साथ उपेक्षित रवैये की वजह से कृषि विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले में किसानों की मौजूदगी काफी कम रही है. किसानों में कृषि मेले के प्रति उत्साह की कमी साफ झलकती […]
बक्सर : सरकार की किसानों के साथ उपेक्षित रवैये की वजह से कृषि विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले में किसानों की मौजूदगी काफी कम रही है. किसानों में कृषि मेले के प्रति उत्साह की कमी साफ झलकती रही. किसानों का हर काम उनके फसल उत्पादन व उस पर होनेवाले आय पर निर्भर करता है, जो इस 22 एवं 23 जनवरी को आयोजित कृषि मेले में किसानों की कम-से-कम सहभागिता से साबित हो गया. किसान अपने फसल को सरकारी क्रय केंद्र पर बेचने की आस अभी भी लगाये हैं, पर अभी भी किसानों के फसल की खरीदारी पर संशय है.
कुल पड़े आवेदन
कृषि मेले के पूर्व ही 12 हजार 924 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन कृषि यंत्रों की खरीदारी के लिये कर दिया था,जिसमें तीन हजार 338 किसानों को यंत्र खरीद की अनुमति प्रदान कर दी गयी. इसमें दो दिवसीय कृषि मेले में महज 150 किसानों ने ही यंत्रों की खरीदारी की.
इन किसानों की खरीद पर कुल 39 लाख रुपये की सब्सिडी विभाग द्वारा प्रदान की गयी. किसानों के प्राप्त आवेदन एवं स्वीकृत आवेदनों के संख्या के सापेक्ष में किसानों की उपस्थिति नहीं दिखी. किसानों की कम उपस्थिति के कारण बाजार को ठंडा बताया जा रहा है. जबकि हकीकत इससे अलग है. किसानों की माने, तो उनके फसलों की बिक्री नहीं होने से धनाभाव में कृषि यंत्रों की खरीदारी नहीं की जा सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement