21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटहिया पुल के डायवर्सन पर अंधेरा, हादसे को न्योता

यातायात में हो रही परेशानी दस फुट खाई से गुजरने को विवश हैं लोग रेडियम के खंभों की जगह बोरियां लगा कर बना दी गयी रोक बक्सर : कटहिया पुल को तोड़ दिया गया और अब नये अस्तित्व में कटहिया पुल दिखेगा. इसके लिए बनाये गये डायवर्सन में पूरी तरह अंधेरा है, जिसके कारण कभी […]

यातायात में हो रही परेशानी

दस फुट खाई से गुजरने को विवश हैं लोग
रेडियम के खंभों की जगह बोरियां लगा कर बना दी गयी रोक
बक्सर : कटहिया पुल को तोड़ दिया गया और अब नये अस्तित्व में कटहिया पुल दिखेगा. इसके लिए बनाये गये डायवर्सन में पूरी तरह अंधेरा है, जिसके कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है. डायवर्सन के दोनों तरफ दस फुट से अधिक खाई है और अंधेरे में गाड़यों का चलना काफी मुश्किल है.इस संबंध में ज्योति चौक पर जिस तरह पुलिस की तैनाती होती थी,
अब तक डायवर्सन के पास पुलिस की तैनाती नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार डायवर्सन पर पूरी सड़क पर चमकनेवाले खंभे नहीं लगाये गये, बल्कि गिनती के चार-पांच खंभे दोनों ओर से लगा दिये गये हैं और शेष जगहों पर बोरियां रख दी गयीं हैं, जिससे वाहनचालकों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही डायवर्सन पर मात्र एक लाइट लगायी गयी है,
जिसके कारण पूरा डायवर्सन अंधेरा में है. सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलनेवालों को हो रही है. क्योंकि अंधेरे में कोई अनहोनी हो सकती है. 10 फुट नीचे खाई रहने के कारण गाडि़यों के लाइट के जरिये लोग पैदल आवागमन कर रहे हैं. इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों को बताया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इस डायवर्सन से लोगों को मजबूरीवश आवागन करना पड़ रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें