25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे की हो रही लूट

हाल मध्याह्न् भोजन का एक बच्चे को दी जा रही है मात्र छह ग्राम सब्जी जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे कार्रवाई संवाददाता, बक्सर नगर के सिद्ध नाथ घाट स्थित नेहरू स्मारक मध्य विद्यालय में मध्याह्न् भोजन की स्थिति बद से बदतर है. यहां मध्याह्न् भोजन में बनने वाले सब्जी की मात्र को कम कर उसके पैसे […]

हाल मध्याह्न् भोजन का

एक बच्चे को दी जा रही है मात्र छह ग्राम सब्जी

जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे कार्रवाई

संवाददाता, बक्सर

नगर के सिद्ध नाथ घाट स्थित नेहरू स्मारक मध्य विद्यालय में मध्याह्न् भोजन की स्थिति बद से बदतर है. यहां मध्याह्न् भोजन में बनने वाले सब्जी की मात्र को कम कर उसके पैसे की लूट की जा रही है. बुधवार को बने मध्याह्न् भोजन में करीब 11 किलो सब्जी का दाम विद्यालय द्वारा बचाया गया.

ऐसे में बच्चों को असंतुलित भोजन मिल रहा है. यदि विभाग इस पर ध्यान नहीं देता है, तो असंतुलित भोजन के कारण बच्चे कुपोषण के शिकार हो सकते हैं. यदि ऐसा हुआ तो करीब साढ़े तीन सौ बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक स्थित काफी खराब हो सकती है. बुधवार को विद्यालय द्वारा मध्याह्न् भोजन के नाम पर जो भोजन परोसा गया, वह चौंकाने वाला था. बुधवार को मीनू के अनुसार खिचड़ी और हरी सब्जी बननी थी. लेकिन विद्यालय ने खिचड़ी के साथ हरी सब्जी के नाम पर केवल कोरम पूरा किया. 231 बच्चों के लिए सिर्फ एक किलो आलू और दो बैगन(ढ़ाई सौ ग्राम) एवं बरो(डेढ़ सौ ग्राम)को मिक्स कर सब्जी बना रही थी. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अवकाश पर थी. बाकी शिक्षिकाओं से पूछे जाने पर कहा कि प्रधानाध्यापिका से जो व्यवस्था मिली है, उसी में बनाया जा रहा है.

14 सौ ग्राम ही बनी सब्जी

विभाग के अनुसार 231 बच्चों के लिए मध्याह्न् भोजन में सब्जी करीब 13 हजार ग्राम (13 किलो) की आवश्यकता है. लेकिन विद्यालय ने इतने बच्चों के लिए मात्र 14 सौ ग्राम(एक किलो चार सौ) ही सब्जी बनायी गयी. ऐसे में प्रत्येक बच्चों को मात्र छह ग्राम ही सब्जी मिल पायी. सब्जी की इतनी कम मात्र के कारण बच्चे कुपोषण के शिकार निश्चित तौर पर होंगे.

सब्जी की दी जाने वाली मात्र

वर्ग मात्र

एक से पांच 50 ग्राम

छह से आठ 75 ग्राम

डीइओ ने कहा

जिला शिक्षा पदाधिकारी नीतीश चंद्र मंडल ने कहा कि बच्चों के लिए मध्याह्न् भोजन में सब्जी कम बनाना संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है. निश्चित तौर पर प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें