साइबर अपराध की शिकार हुई महिला
Advertisement
महिला के खाते से निकल गया 52 हजार रुपये
साइबर अपराध की शिकार हुई महिला ब्रह्मपुर : प्रखंड के महुआर निवासी पूनम देवी के पंजाब नेशनल बैंक के खाते से साइबर अपराधियों ने 52 हजार रुपये की निकासी कर ली. पीड़िता पूनम देवी ने इस संबंध में ब्रह्मपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है़ पूनम देवी के अनुसार 10 जनवरी को एक फोन […]
ब्रह्मपुर : प्रखंड के महुआर निवासी पूनम देवी के पंजाब नेशनल बैंक के खाते से साइबर अपराधियों ने 52 हजार रुपये की निकासी कर ली. पीड़िता पूनम देवी ने इस संबंध में ब्रह्मपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है़ पूनम देवी के अनुसार 10 जनवरी को एक फोन आया, जो अपने को बैंक अधिकारी बता रहा था और बैंक एकाउंट का रिन्यूवल करने के नाम पर बैंक एकाउंट और एटीएम पीन नंबर की जानकारी लिया़ .
इसके बाद खाते में जमा 52 हजार रुपये की निकासी नौ बार में आॅनलाइन खरीदारी करके उड़ा निकाल लिया. मंगलवार को जब महिला बैंक में रुपये निकालने गयी, तो उसके खाते से 52 हजार रुपये की निकासी की सूचना मिली, तो उसके होश उड़ गये़ इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी अजय प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया की लोगों में जानकारी के आभाव में इस तरह की घटनाएं आम हो गयी हैं, ऐसी कोई भी सूचना बैंक नहीं मांगती है, लेकिन सुदुर देहात के लोगों में इसकी जानकारी नहीं है़ बैंक प्रबंधक से सहयोग से पैसे व अपराधी को पकड़ने की कोशिश की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement