Advertisement
राम जी की बरात में उमड़ा जनसैलाब
भगवान शिव की जटा से निकलती गंगा को देख लोग हुए आश्चर्यचकित संवाददाता,बक्सर सीताराम विवाह महोत्सव से शुक्रवार की दोपहर जैसे ही भगवान राम की बरात निकली लोगों का जनसैलाब सड़कों पर उमड़ पड़ा. नगर के नयी बाजार स्थित सीताराम विवाह महोत्सव से गाजे-बाजे के साथ भगवान राम की बारात निकली. भगवान राम के रथ […]
भगवान शिव की जटा से निकलती गंगा को देख लोग हुए आश्चर्यचकित
संवाददाता,बक्सर
सीताराम विवाह महोत्सव से शुक्रवार की दोपहर जैसे ही भगवान राम की बरात निकली लोगों का जनसैलाब सड़कों पर उमड़ पड़ा. नगर के नयी बाजार स्थित सीताराम विवाह महोत्सव से गाजे-बाजे के साथ भगवान राम की बारात निकली. भगवान राम के रथ पर चारों भाई सवार थे. रथ के पीछे श्रीमन नारायण जी महाराज की तसवीर लगायी गयी थी. लगभग हर दरवाजे के आगे बारात के स्वागत में आकर्षक रंगोली बनायी गयी थी. रंगोली में कलश के साथ दीप जलाये गये थे. हर पांच कदम पर महिलाएं आरती की थाल लिए खड़ी थीं. भगवान राम सहित चारों भाइयों की आरती के बाद बारात आगे की ओर रवाना हो रही थी. नयी बाजार के छतों पर खड़ी श्रद्धालु महिलाएं बारात पर पुष्प वर्षा कर रही थी. बारातियों की मस्ती और भक्ति धुनों व बैंडबाजे पर लोग जम कर थिरक रहे थे. ऐसा महसूस हो रहा था कि जैसे साक्षात भगवान राम की बारात गुजर रही हो. बारात के आगे बैंड बाजा और नर्तक चल रहे थे. बैंड की धुन पर श्रद्धालु पुरुष और महिलाएं थिरक रही थी. बारात में सबसे आगे भगवान गणोश चूहे पर सवार होकर चल रहे थे. उनके पीछे बसहा बैल पर सवार भगवान शंकर और पार्वती का रथ चल रहा था. बारात में भगवान शंकर की जटा से पानी की धार निकलना लोगों के बीच आकर्षक का केंद्र बना हुआ था. झांकियों के साथ वाहनों पर सवार महिलाएं विवाह के मंगल गीत गा रही थी. सारा वातावरण भक्तिमय हो गया था. बारात धीरे-धीरे नयी बाजार से होते हुए चरित्रवन स्थित एमवी कॉलेज पहुंचा, जहां बारात का पड़ाव हुआ. एमवी कॉलेज में खाकी बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद फिर बारात आगे की ओर रवाना हुई. मंगल गीत बैंड बाजा के धुन पर थिरकते श्रद्धालु चरित्रवन, पीपी रोड, ठठेरी बाजार मोड, मुनीम चौक, जमुना चौक, सत्यदेवगंज और ज्योति प्रकाश चौक होते हुए नयी बाजार आश्रम पहुंचे. नगर के विभिन्न हिस्सों में बारातियों के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement