डुमरांव़ : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित संकुल संसाधन केंद्र परिसर सभागार में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय प्रसाद की अध्यक्षता में मासिक गुरु-गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य रूप से विद्यालय के बच्चों के खाता खुलने, तरंग कार्यक्रम 2015-16, की सीआरसीसी स्तर अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी़ गोष्ठी में प्रयास केंद्र प्रशिक्षण छह से नौ जनवरी तक बीआरसी पर होने की जानकारी दी गयी.
बाल पंजी का अंतिम प्रतिवेदन सीआरसीसी के द्वारा मांगी की गयी. कर्राटे/वुशु प्रशिक्षण के संबंध में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को बताया गया़ बीइओ ने बालिका शिक्षा से संबंधित उपयोगिता देने को कहा़ सख्त निर्देश दिया गया कि विद्यालय सुबह नौ से शाम चार बजे तक चलाएं.
वहीं, भवनहीन विद्यालयों की सूची, ऐसे विद्यालय के नाम जिनका स्वयं भवन हैं, लेकिन शौचालय नहीं है, ऐसे विद्यालय जहां निर्माण कार्य चल रहा है, शौचालय का कार्य चल रहा है, पेयजल की समस्या है़ सूची बना कर देने का निर्देश दिया गया़ मौके पर पवन कुमार मिश्रा, डॉ महेश यादव के अलावे सीआरसीसी हरेराम, कमलेश सिंह, संतोष ठाकुर, राजेंद्र पांडेय विभिन्न विद्यालयों के हेडमास्टर उपस्थित रहे.