डॉक्टर रहे नदारद, मरीज बेदम
Advertisement
दो चिकित्सक व तीन कर्मियों को छोड़ कर सभी जगहों पर दिखा सन्नाटा
डॉक्टर रहे नदारद, मरीज बेदम सदर अस्पताल का बुरा हाल अस्पताल अधीक्षक समय से पहले तैनात मिले दंत विभाग, आंख विभाग और महिला विभाग के मरीज तलाशते रहे डॉक्टर को बक्सर : राज्य में नयी महागंठबंधन की सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव ने पूरे […]
सदर अस्पताल का बुरा हाल
अस्पताल अधीक्षक समय से पहले तैनात मिले
दंत विभाग, आंख विभाग और महिला विभाग के मरीज तलाशते रहे डॉक्टर को
बक्सर : राज्य में नयी महागंठबंधन की सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव ने पूरे स्वास्थ्य महकमा को ठीक करने के लिए यह फरमान जारी कर दिया कि ड्यूटी में समय से नहीं पहुंचने वाले चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी और बरखास्तगी तक किया जायेगा.
इसी आलोक में प्रभात खबर की टीम ने सोमवार को सदर अस्पताल का दौरा किया और समय से पहले अखबार की टीम पहुंच गयी.नजारा ऐसा दिखा कि न चिकित्सक थे और न सभी कर्मी. मात्र एक कर्मी समय पर सदर अस्पताल आया था. तथा रजिस्ट्रेशन काउंटर एवं दवा वितरण केंद्र पर कर्मी तैनात मिले और बाकी जगहों पर सन्नाटा मिला.
बाद में सुबह 9 बजे के करीब सबसे पहले डॉ राजेश कुमार आये और फिर आयुष चिकित्सक पीसी प्रसाद भी लपकते हुए सदर अस्पताल पहुंच गये.अस्पताल में अधीक्षक समय से आ गये थे पर अन्य डॉक्टर और कर्मी गायब मिले. आनन-फानन में दो ही डॉक्टरों ने हॉस्पिटल की चिकित्सा व्यवस्था संभाल ली
बुरा हाल था महिला मरीजों का : महिला चिकित्सक का रोस्टर में नाम भारती द्विवेदी का था मगर 10 बजे दिन तक डॉक्टर का कोई अता पता नहीं था. राजपुर प्रखंड के ज्ञानीचक से एक महिला मरीज उर्मिला देवी आयी जिसने अपना रजिस्ट्रेशन कराया.जिसका नंबर 69215ए 37160 मिला. पर डॉक्टर ढूंढती रह गयी.इसी तरह फिर रजनी यादव आयीं और फिर महिला मरीजों के आने का सिलसिला तेजी से चल पड़ा. मगर सभी महिला मरीज यह देखकर हैरान थी कि कोई महिला चिकित्सक ही नहीं है आखिर दिखाएं किसे.
मौजूद नहीं मिले अस्पताल प्रबंधक: अस्पताल प्रबंधक चंद्रशेखर आजाद जिन्हें सभी कर्मियों से पहले पहुंचना चाहिए वे भी 10 बजे दिन तक नहीं पहुंचे. साढ़े नौ बजे जब इनसे संपर्क साधा गया तो पता चला कि अस्पताल आने की तैयारी में जुटे हैं. अस्पताल पहुंचने में थोड़ा वक्त लगेगा.
कहते हैं अस्पताल अधीक्षक : अस्पताल अधीक्षक आरके गुप्ता अस्पताल में समय पर तैनात मिले. उन्होंने सभी चिकित्सकों के लेटलतीफी पर नाराजगी भी जतायी. 10 बजे दिन तक महिला चिकित्सक के नहीं रहने पर सवाल करने पर उन्होंने बताया कि डॉक्टर भारती द्विवेदी की ड्यूटी लगी थी मगर अचानक उन्हें ट्रेनिंग के लिए पटना जाना पड़ा.जिसके कारण भारती द्विवेदी अनुपस्थित थी. इनकी जगह पर डॉ मधु सिंह को बुला लिया गया है जो अस्पताल पहुंचने वाली हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement