बक्सर : फर्जीवाड़ा व अवैध तरीके से कमानेवाले नायाब तरीके निकाल ही लेते हैं. ऐसा ही मामला बक्सर प्रखंड कार्यालय पहुंचा. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक पंचायतों में स्वास्थ्य शिक्षामित्र की सीधी भरती का परची लिये सत्यता की जांच में भटकते हुए सदर प्रखंड पहुंचे, जिसमें 25 हजार युवकों की सीधी भरती पंचायतों में होगी.
इनका चयन पंचायत के सरपंच द्वारा की जायेगी. कंपनी का नाम अभिनव इंडिया है, जो आवेदकों से 450 रुपये की डीडी की मांग की है. बढ़ती बेरोजगारी की वजह से युवा वर्ग प्रखंड कार्यालय में जानकारी के लिए पहुंच गये. बता दें कि पूर्व में भी ठगों का एक ग्रुप बेरोजगारों से प्रखंड, जिला व पंचायत समन्वयक, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा वगैरह में नौकरी के नाम पर सीधे एकाउंट व डीडी लेकर ठग लिया है. एक कंपनी ने तो बक्सर में बाहर के लोगों को इंटरव्यू के लिए बुला कर स्वयं गायब हो गया.
इस संबंध में सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि ऐसी नियुक्ति की कोई जानकारी प्रखंड को नहीं मिली है. लोगों को ऐसे विज्ञापनों पर सोच-समझ कर कदम उठाना होगा. क्योंकि एक बड़ी राशि की डीडी की मांग एजेंसी द्वारा की गयी है.